{"_id":"692dde3a275a5b8c510ebf04","slug":"lata-transformed-barren-land-into-fertile-land-showed-people-the-path-to-employment-bageshwar-news-c-232-1-alm1002-137099-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: लता ने बंजर भूमि को उपजाऊ बनाया, लोगों की दिखाई रोजगार की राह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: लता ने बंजर भूमि को उपजाऊ बनाया, लोगों की दिखाई रोजगार की राह
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Mon, 01 Dec 2025 11:58 PM IST
विज्ञापन
फोटो- 01एएलमए 20पी- बंजर भूमि पर पावर वीडर चलती लता पंत। संवाद
विज्ञापन
अल्मोड़ा। जिले के चितई पंत गांव निवासी लता पंत महिलाओं के बीच स्वरोजगार की अलख जगा रही है। लता ने 10 नाली बंजर भूमि को अपनी मेहनत से सींचकर उपजाऊ बनाया। अपने साथ ही उन्होंने कई ग्रामीण महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ा है। खेती के साथ ही वह क्षेत्र के अनुसूचित जाति के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रही हैं।
बीएड कर चुकी लता ने 15 वर्षों तक शिक्षिका के तौर पर कार्य किया। खेती से मुंह मोड़ रहे लोगों को दिशा देने के लिए बंजर भूमि को खेती योग्य बनाया और सब्जियां उगाकर समाज को नई दिशा दिखाई।
खेतों के जरीए वह कई ग्रामीण महिलाओं का रोजगार भी दे रही हैं। वह खेतों में अदरक, हल्दी, मटर, गोभी, हरी सब्जियों को उत्पादन कर सालाना एक लाख से अधिक की आमदनी कर रही हैं।
लता से प्रेरणा पर दूसरे ग्रामीण भी अब खेतों में पसीना बहा रहे हैं। लता ने बताया कि जैविक केंद्र मजखाली से कई किसानों उनकी परंपरागत कृषि प्रणाली को समझने के लिए उनके खेतों तक पहुंच चुके हैं। वह अब क्षेत्र में महिलाओं के एक प्रेरणा बन चुकी हैं।
Trending Videos
बीएड कर चुकी लता ने 15 वर्षों तक शिक्षिका के तौर पर कार्य किया। खेती से मुंह मोड़ रहे लोगों को दिशा देने के लिए बंजर भूमि को खेती योग्य बनाया और सब्जियां उगाकर समाज को नई दिशा दिखाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
खेतों के जरीए वह कई ग्रामीण महिलाओं का रोजगार भी दे रही हैं। वह खेतों में अदरक, हल्दी, मटर, गोभी, हरी सब्जियों को उत्पादन कर सालाना एक लाख से अधिक की आमदनी कर रही हैं।
लता से प्रेरणा पर दूसरे ग्रामीण भी अब खेतों में पसीना बहा रहे हैं। लता ने बताया कि जैविक केंद्र मजखाली से कई किसानों उनकी परंपरागत कृषि प्रणाली को समझने के लिए उनके खेतों तक पहुंच चुके हैं। वह अब क्षेत्र में महिलाओं के एक प्रेरणा बन चुकी हैं।