{"_id":"692dde11ee195188660dd2ae","slug":"magnesite-company-workers-end-their-hunger-strike-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-120374-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: मैग्नेसाइट कंपनी के कर्मियों का क्रमिक अनशन खत्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: मैग्नेसाइट कंपनी के कर्मियों का क्रमिक अनशन खत्म
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। वेतन और फैक्टरी में कामकाज शुरू करवाने की मांग के लिए चल रहा मैग्नेसाइट कंपनी के कर्मचारियों का क्रमिक अनशन समाप्त हो गया है।
इस मामले में सोमवार को कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन की अल्मोड़ा मैग्नेसाइट कंपनी के प्रबंधक के साथ बैठक हुई। काफी देर तक चली इस बैठक में कर्मचारियों को एक महीने के भीतर वेतन का भुगतान करने और जल्द फैक्टरी खोलने का आश्वासन दिया गया है।
सोमवार को फैक्टरी के कर्मचारी भगवत सिंह, तारा चंद्र, शिव लाल और महेंद्र कुमार टम्टा क्रमिक अनशन पर बैठे थे। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अर्जुन भट्ट, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला ने अनशन स्थल आकर आंदोलन को समर्थन दिया।
पूरे दिन अनशन चलता रहा। शाम को विधायक पार्वती दास, कपकोट विधायक सुरेश गढि़या, जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या, पीएमजीएसवाई अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट समेत भाजपा के कई पदाधिकारी और जिपं सदस्य डीएम कार्यालय पहुंचे।
जिला कार्यालय सभागार में दो घंटे से अधिक समय तक वार्ता चलती रही। शाम करीब छह बजे कर्मचारियों ने अनशन स्थगित करने का निर्णय लिया।
विधायक ने अनशन पर बैठे कर्मचारियों को जूस पिलाया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर सरकार गंभीर है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी जल्द फैक्टरी में कामकाज शुरू करवाने का आश्वासन दिया है।
डीएम आकांक्षा कोंडे ने कहा कि प्रबंधक से सकारात्मक वार्ता के बाद कर्मचारियों ने अनशन खत्म कर दिया है। वेतन भुगतान के साथ-साथ कर्मचारियों की पीएफ मामले की भी जांच की जाएगी। वहां गायत्री प्रसाद, शांति लाल, अशोक कुमार, रवि कुमार, पवन कुमार, दीवान सिंह, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
इस मामले में सोमवार को कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन की अल्मोड़ा मैग्नेसाइट कंपनी के प्रबंधक के साथ बैठक हुई। काफी देर तक चली इस बैठक में कर्मचारियों को एक महीने के भीतर वेतन का भुगतान करने और जल्द फैक्टरी खोलने का आश्वासन दिया गया है।
सोमवार को फैक्टरी के कर्मचारी भगवत सिंह, तारा चंद्र, शिव लाल और महेंद्र कुमार टम्टा क्रमिक अनशन पर बैठे थे। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अर्जुन भट्ट, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला ने अनशन स्थल आकर आंदोलन को समर्थन दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूरे दिन अनशन चलता रहा। शाम को विधायक पार्वती दास, कपकोट विधायक सुरेश गढि़या, जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या, पीएमजीएसवाई अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट समेत भाजपा के कई पदाधिकारी और जिपं सदस्य डीएम कार्यालय पहुंचे।
जिला कार्यालय सभागार में दो घंटे से अधिक समय तक वार्ता चलती रही। शाम करीब छह बजे कर्मचारियों ने अनशन स्थगित करने का निर्णय लिया।
विधायक ने अनशन पर बैठे कर्मचारियों को जूस पिलाया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर सरकार गंभीर है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी जल्द फैक्टरी में कामकाज शुरू करवाने का आश्वासन दिया है।
डीएम आकांक्षा कोंडे ने कहा कि प्रबंधक से सकारात्मक वार्ता के बाद कर्मचारियों ने अनशन खत्म कर दिया है। वेतन भुगतान के साथ-साथ कर्मचारियों की पीएफ मामले की भी जांच की जाएगी। वहां गायत्री प्रसाद, शांति लाल, अशोक कुमार, रवि कुमार, पवन कुमार, दीवान सिंह, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।