{"_id":"6914cddedcb883224805bbc3","slug":"roadways-bus-breaks-down-at-the-station-traders-and-drivers-suffer-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-119945-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: स्टेशन में खराब हुई रोडवेज की बस, व्यापारी और वाहन चालक रहे परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: स्टेशन में खराब हुई रोडवेज की बस, व्यापारी और वाहन चालक रहे परेशान
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। जिले में रोडवेज की सेवाएं यात्रियों को सुविधा से अधिक परेशानी दे रहे हैं। काठगोदाम डिपो की बागेश्वर-रानीखेत-दिल्ली सेवा यात्रियों को लेकर दिल्ली रवाना होने से पहले ही बस स्टेशन में खराब हो गई। बस के खराब होने से उसमें सवार यात्रियों को दूसरे वाहन से दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
बुधवार सुबह पौने पांच बजे के करीब जिला मुख्यालय से दिल्ली रूट के यात्रियों को लेकर जा रही काठगोदाम डिपो की बस संख्या यूके 07 पीए 6024 बस स्टेशन के समीप अचानक खराब हो गई। बस खराब होने के बाद चालक और परिचालक के काफी प्रयास करने के बाद भी बस आगे नहीं बढ़ सकी। बस की मरम्मत के लिए जिले के रोडवेज डिपो से मदद मांगी गई। मौके पर डिपो से पहुंचे तकनीशियन ने बस की जांच में पाया कि बस का सेल्फ सिस्टम खराब हो गया है। जो कि डिपो में उपलब्ध नहीं है। जिसके बाद यात्रियों को उनका किराया वापस लौटा दिया गया। बस में चार यात्री मुरादाबाद के सवार थे। उन्हें दूसरे वाहनों से अपने गंतव्य के लिए जाना पड़ा। बस के सड़क किनारे खराब होने के बाद सड़क पर यातायात प्रभावित रहा। काफी प्रयास के बाद भी बस अपनी जगह से नहीं हिल सकी।
.......इनसेट
दुकानें ढकी, जाम में फंसे वाहन
नगर के बस स्टेशन में रोडवेज की बस खराब होने के बाद वहां यातायात प्रभावित रहा। खराब बस के वहां होने से कई व्यापारियों की दुकानें ढक गई। पूरे दिन वाहनों के दवाब के समय जाम के हालात बने। स्कूल बस से लेकर केमू और रोडवेज वाहन को भी पास लेने में परेशानी हुई।
नई बसें खराब होना तकनीशियनों के लिए बन रही पहेली
रोडवेज के बेड़े में शामिल नई बसों का खराब होना कार्यशाला में तैनात तकनीशियनों के लिए पहेली बन रही है। महज एक साल से कम समय में बसों का खराब होना उनकी बनावट पर भी सवाल खड़ा कर रहा है। बीते दिनों दीपावली पर दिल्ली से यात्रियों को लेकर जिले की ओर आ रही बस ताकुला के समीप खराब हो गई। डिपो कार्यशाला से पहुंचे तकनीशियन बस की मरम्मत नहीं कर पाए। बाद में बस का निर्माण करने वाली कंपनी से तकनीशियन बुलाकर बस की मरम्मत की गई। डिपो के कार्यशाला प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि नई बसों में स्वचालित सिस्टम होने से होने की मरम्मत करने के लिए कंपनी से ही तकनीशियन आते हैं।
बागेश्वर डिपो से नहीं मिली मदद, दिन भर खड़ी रही बस
काठगोदाम डिपो की बस के खराब होने की जानकारी बागेश्वर डिपो के कर्मचारियों को लोगों के फोन से मिली। व्यापारियों ने बस हटवाने के लिए फोन किया तो डिपो के कर्मचारियों ने काठगोदाम डिपो की बस होने का हवाला देकर कन्नी काट ली। हालांकि बस के परिचालक ने बताया कि मदद मांगने पर डिपो से मैकेनिक आए थे, लेकिन वह बस को ठीक नहीं कर सके।
बागेश्वर से दिल्ली को जा रही बस में तकनीकी खराबी आने के चलते बस आगे नहीं बढ़ पाई। बस की मरम्मत के लिए बागेश्वर डिपो कार्यशाला से मदद मांगी गई। लेकिन सेल्फ उपलब्ध नहीं होने के कारण मैकेनिकों को खाली हाथ लौटना पड़ा। अब काठगोदाम से तकनीशियन भेजा गया है। रात तक वह बागेश्वर पहुंचेगा। आज बस को ठीक कर दिया जाएगा। मनोहर रावत, स्टेशन इंचार्ज काठगोदाम डिपो
Trending Videos
बुधवार सुबह पौने पांच बजे के करीब जिला मुख्यालय से दिल्ली रूट के यात्रियों को लेकर जा रही काठगोदाम डिपो की बस संख्या यूके 07 पीए 6024 बस स्टेशन के समीप अचानक खराब हो गई। बस खराब होने के बाद चालक और परिचालक के काफी प्रयास करने के बाद भी बस आगे नहीं बढ़ सकी। बस की मरम्मत के लिए जिले के रोडवेज डिपो से मदद मांगी गई। मौके पर डिपो से पहुंचे तकनीशियन ने बस की जांच में पाया कि बस का सेल्फ सिस्टम खराब हो गया है। जो कि डिपो में उपलब्ध नहीं है। जिसके बाद यात्रियों को उनका किराया वापस लौटा दिया गया। बस में चार यात्री मुरादाबाद के सवार थे। उन्हें दूसरे वाहनों से अपने गंतव्य के लिए जाना पड़ा। बस के सड़क किनारे खराब होने के बाद सड़क पर यातायात प्रभावित रहा। काफी प्रयास के बाद भी बस अपनी जगह से नहीं हिल सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
.......इनसेट
दुकानें ढकी, जाम में फंसे वाहन
नगर के बस स्टेशन में रोडवेज की बस खराब होने के बाद वहां यातायात प्रभावित रहा। खराब बस के वहां होने से कई व्यापारियों की दुकानें ढक गई। पूरे दिन वाहनों के दवाब के समय जाम के हालात बने। स्कूल बस से लेकर केमू और रोडवेज वाहन को भी पास लेने में परेशानी हुई।
नई बसें खराब होना तकनीशियनों के लिए बन रही पहेली
रोडवेज के बेड़े में शामिल नई बसों का खराब होना कार्यशाला में तैनात तकनीशियनों के लिए पहेली बन रही है। महज एक साल से कम समय में बसों का खराब होना उनकी बनावट पर भी सवाल खड़ा कर रहा है। बीते दिनों दीपावली पर दिल्ली से यात्रियों को लेकर जिले की ओर आ रही बस ताकुला के समीप खराब हो गई। डिपो कार्यशाला से पहुंचे तकनीशियन बस की मरम्मत नहीं कर पाए। बाद में बस का निर्माण करने वाली कंपनी से तकनीशियन बुलाकर बस की मरम्मत की गई। डिपो के कार्यशाला प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि नई बसों में स्वचालित सिस्टम होने से होने की मरम्मत करने के लिए कंपनी से ही तकनीशियन आते हैं।
बागेश्वर डिपो से नहीं मिली मदद, दिन भर खड़ी रही बस
काठगोदाम डिपो की बस के खराब होने की जानकारी बागेश्वर डिपो के कर्मचारियों को लोगों के फोन से मिली। व्यापारियों ने बस हटवाने के लिए फोन किया तो डिपो के कर्मचारियों ने काठगोदाम डिपो की बस होने का हवाला देकर कन्नी काट ली। हालांकि बस के परिचालक ने बताया कि मदद मांगने पर डिपो से मैकेनिक आए थे, लेकिन वह बस को ठीक नहीं कर सके।
बागेश्वर से दिल्ली को जा रही बस में तकनीकी खराबी आने के चलते बस आगे नहीं बढ़ पाई। बस की मरम्मत के लिए बागेश्वर डिपो कार्यशाला से मदद मांगी गई। लेकिन सेल्फ उपलब्ध नहीं होने के कारण मैकेनिकों को खाली हाथ लौटना पड़ा। अब काठगोदाम से तकनीशियन भेजा गया है। रात तक वह बागेश्वर पहुंचेगा। आज बस को ठीक कर दिया जाएगा। मनोहर रावत, स्टेशन इंचार्ज काठगोदाम डिपो