{"_id":"69137f54611ed4e5900b55b6","slug":"traders-are-facing-problems-due-to-lack-of-designated-parking-for-e-rickshaws-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-119906-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: ई-रिक्शा के लिए पार्किंग निर्धारित नहीं होने से परेशान हो रहे व्यापारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: ई-रिक्शा के लिए पार्किंग निर्धारित नहीं होने से परेशान हो रहे व्यापारी
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। जिला मुख्यालय में ई-रिक्शा के संचालन से लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। हालांकि कांडा रोड के व्यापारियों को ई-रिक्शा की पार्किंग नहीं होने से परेशानी हो रही है। व्यापारियों का कहना है कि उनकी दुकान के आगे ई-रिक्शा पार्क होने से व्यापार प्रभावित हो रहा है।
नगर में वर्तमान में 12 ई-रिक्शा चलाए जा रहे हैं। बिलौना क्षेत्र में चलने वाले ई-रिक्शों को गोमती पुल के समीप पार्क किया जाता है। पिंडारी रोड में चलने वाले ई-रिक्शे भराड़ी टैक्सी स्टैंड के आसपास ही पार्क होते हैं। हालांकि कांडा रोड के व्यापारियाें का कहना है कि इस रूट के ई-रिक्शों के लिए पार्किंग का कोई प्रबंध नहीं किया गया है। चालक दुकानों के आगे ही ई-रिक्शों को खड़ा कर देते हैं। कई बार आधे से एक घंटे तक दुकान के आगे ई-रिक्शा खड़ा रहने से काफी दिक्कत होती है।
दुकान में आने वाले व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष सूरज जोशी, उपाध्यक्ष माया गढि़या, सचिव देवेंद्र अधिकारी आदि ने व्यापारियों के हितों को देखते हुए समस्या का जल्द निदान खोजने की मांग की है।
ई-रिक्शा दुकानों के आगे खड़ी करने की समस्या सामने आई है। इस बारे में नगर कोतवाल और यातायात पुलिस से बात की गई है। ई-रिक्शा के लिए भी प्रत्येक रूट पर टैक्सी स्टैंड या उचित स्थान पर पार्किंग निर्धारित करने को कहा गया है।
सुरेश खेतवाल, नगरपालिका अध्यक्ष बागेश्वर
Trending Videos
नगर में वर्तमान में 12 ई-रिक्शा चलाए जा रहे हैं। बिलौना क्षेत्र में चलने वाले ई-रिक्शों को गोमती पुल के समीप पार्क किया जाता है। पिंडारी रोड में चलने वाले ई-रिक्शे भराड़ी टैक्सी स्टैंड के आसपास ही पार्क होते हैं। हालांकि कांडा रोड के व्यापारियाें का कहना है कि इस रूट के ई-रिक्शों के लिए पार्किंग का कोई प्रबंध नहीं किया गया है। चालक दुकानों के आगे ही ई-रिक्शों को खड़ा कर देते हैं। कई बार आधे से एक घंटे तक दुकान के आगे ई-रिक्शा खड़ा रहने से काफी दिक्कत होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुकान में आने वाले व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष सूरज जोशी, उपाध्यक्ष माया गढि़या, सचिव देवेंद्र अधिकारी आदि ने व्यापारियों के हितों को देखते हुए समस्या का जल्द निदान खोजने की मांग की है।
ई-रिक्शा दुकानों के आगे खड़ी करने की समस्या सामने आई है। इस बारे में नगर कोतवाल और यातायात पुलिस से बात की गई है। ई-रिक्शा के लिए भी प्रत्येक रूट पर टैक्सी स्टैंड या उचित स्थान पर पार्किंग निर्धारित करने को कहा गया है।
सुरेश खेतवाल, नगरपालिका अध्यक्ष बागेश्वर