{"_id":"692ee45a2b27ea5d2c02818d","slug":"all-certificates-of-the-accused-guest-teacher-should-be-investigated-gopeshwar-news-c-47-1-sdrn1001-116006-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: आरोपी अतिथि शिक्षक के सभी प्रमाणपत्रों की हो जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: आरोपी अतिथि शिक्षक के सभी प्रमाणपत्रों की हो जांच
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Tue, 02 Dec 2025 06:36 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्तराखंड क्रांति दल ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
गोपेश्वर। एक स्कूल की छात्रा से छेड़खानी व छात्र के शोषण के आरोपी अतिथि शिक्षक के स्थायी निवास और ओबीसी प्रमाणपत्रों की जांच की यूकेडी ने मांग उठाई। साथ ही इन प्रमाणपत्रों को जारी करने वाले अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
यूकेडी नेता बृजमोहन सिंह सजवाण ने कहा कि बाहर से आकर यहां अतिथि शिक्षक की नौकरी पाने वाले व्यक्ति ने हमारे बच्चों के साथ घिनौनी हरकत की है। इस बात की जांच होनी चाहिए कि उसका स्थायी निवास और ओबीसी प्रमाण पत्र कैसे बना। जिस अधिकारी ने यह प्रमाणपत्र जारी किए उसपर भी कार्रवाई होनी चाहिए। जिला कार्यकारी अध्यक्ष पंकज पुरोहित ने कहा कि इन बाहर के लोगों ने चमोली में थाने के सामने, पटियालधार व अन्य जगह पर आवास कैसे बनाए हैं इसकी भी जांच होनी चाहिए। जिलाध्यक्ष युद्धवीर सिंह नेगी ने कहा कि इंटर कॉलेज स्तर से भी मामले को इतने दिनों तक दबाए रखा गया इसकी भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने पूरे मामले की गंभीरता से जांच की मांग उठाई। ज्ञापन देने वालों में जिला संरक्षक सर्वेश्वर पुरोहित, विक्रम सिंह रावत, नगर अध्यक्ष अशोक बिष्ट, जिला महामंत्री सुबोध बिष्ट, ब्लॉक अध्यक्ष मुलायम सिंह, दीपक फरस्वाण, मोहन बिष्ट, अजीत आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
गोपेश्वर। एक स्कूल की छात्रा से छेड़खानी व छात्र के शोषण के आरोपी अतिथि शिक्षक के स्थायी निवास और ओबीसी प्रमाणपत्रों की जांच की यूकेडी ने मांग उठाई। साथ ही इन प्रमाणपत्रों को जारी करने वाले अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
यूकेडी नेता बृजमोहन सिंह सजवाण ने कहा कि बाहर से आकर यहां अतिथि शिक्षक की नौकरी पाने वाले व्यक्ति ने हमारे बच्चों के साथ घिनौनी हरकत की है। इस बात की जांच होनी चाहिए कि उसका स्थायी निवास और ओबीसी प्रमाण पत्र कैसे बना। जिस अधिकारी ने यह प्रमाणपत्र जारी किए उसपर भी कार्रवाई होनी चाहिए। जिला कार्यकारी अध्यक्ष पंकज पुरोहित ने कहा कि इन बाहर के लोगों ने चमोली में थाने के सामने, पटियालधार व अन्य जगह पर आवास कैसे बनाए हैं इसकी भी जांच होनी चाहिए। जिलाध्यक्ष युद्धवीर सिंह नेगी ने कहा कि इंटर कॉलेज स्तर से भी मामले को इतने दिनों तक दबाए रखा गया इसकी भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने पूरे मामले की गंभीरता से जांच की मांग उठाई। ज्ञापन देने वालों में जिला संरक्षक सर्वेश्वर पुरोहित, विक्रम सिंह रावत, नगर अध्यक्ष अशोक बिष्ट, जिला महामंत्री सुबोध बिष्ट, ब्लॉक अध्यक्ष मुलायम सिंह, दीपक फरस्वाण, मोहन बिष्ट, अजीत आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन