{"_id":"69172343da4f5e9f900cdd29","slug":"bhabha-sadan-girls-won-in-kabaddi-karnpryag-news-c-48-1-kpg1001-119217-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: कबड्डी में भाभा सदन की बालिकाएं जीतीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: कबड्डी में भाभा सदन की बालिकाएं जीतीं
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Fri, 14 Nov 2025 06:10 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो
एसजीआरआर पब्लिक स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं
संवाद न्यूज एजेंसी
कर्णप्रयाग। एसजीआरआर पब्लिक स्कूल कर्णप्रयाग (जयकंडी) की पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन भी खिलाड़ियों में बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। कबड्डी के प्राथमिक, जूनियर और सीनियर के बालिका वर्ग में भाभा सदन विजेता बना।
नर्सरी वर्ग की चम्मच दौड़ में तृशा, प्राची सजवान, वेदांश, मानविक व आरना अपने-अपने वर्ग में प्रथम रहे। इसी वर्ग की बाधा दौड़ में आकृति, अदिति, आदर्श पंवार, मानविक व आराध्या भट्ट प्रथम रहे। शतरंज के प्राथमिक वर्ग में अर्नव शर्मा व अंशिका अपने-अपने वर्ग में विजेता रहे। शतरंज के सीनियर वर्ग में अदिति खंडूड़ी व अभिनव वर्ग में विजेता रहे। लूडो के प्राथमिक वर्ग में अंशिका-अखिलेश तथा जूनियर वर्ग में तेजस्वी बहुगुणा-दिव्यांशु तथा सीनियर वर्ग में शुभांशी व अनुष्का विजेता रहे। कैरम के प्राथमिक वर्ग में अवनीश व आरुष तथा आराध्य सती-कनिष्का की जोड़ी, कैरम जूनियर वर्ग में आराध्य बिष्ट, कृष्णा तथा आराध्य डिमरी और सीनियर वर्ग में कौस्तुभ नेगी, मयंक रावत तथा अनुष्का शर्मा व आकांक्षा कालरा तथा अनुष्का शर्मा व अथर्व शर्मा की जोड़ी विजेता रहे। बैडमिंटन एकल में आयुष, अंशिका, अनुष्का, विभूषित तथा डबल्स में भानु प्रताप सिंह व राघव हितेश व अनिरुद्ध तथा यशस्वी व अर्पिता की जोड़ी विजयी रहे। कबड्डी के प्राथमिक और जूनियर बालक वर्ग में आर्यभट्ट सदन तथा सीनियर वर्ग में रमन सदन विजेता बना। खो-खो जूनियर बालक वर्ग में आर्यभट्ट सदन तथा बालिका वर्ग में भाभा सदन विजेता बना। प्राथमिक बालक वर्ग में भाभा सदन तथा बालिका वर्ग में रमन सदन प्रथम, सीनियर बालक वर्ग में रामानुजन सदन तथा बालिका वर्ग में भाभा सदन विजेता बना। इस दौरान व्यायाम शिक्षक विपिन कुंवर व प्रशांत, व्यायाम शिक्षिका नीलिमा पैलू, संयोजक सुमन कुमार, कार्यक्रम समन्वयक संगीता व सह समन्वयक सोनाली बिष्ट, सदन प्रमुख रितु मैठाणी आदि शामिल रहे।
Trending Videos
एसजीआरआर पब्लिक स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं
संवाद न्यूज एजेंसी
कर्णप्रयाग। एसजीआरआर पब्लिक स्कूल कर्णप्रयाग (जयकंडी) की पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन भी खिलाड़ियों में बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। कबड्डी के प्राथमिक, जूनियर और सीनियर के बालिका वर्ग में भाभा सदन विजेता बना।
नर्सरी वर्ग की चम्मच दौड़ में तृशा, प्राची सजवान, वेदांश, मानविक व आरना अपने-अपने वर्ग में प्रथम रहे। इसी वर्ग की बाधा दौड़ में आकृति, अदिति, आदर्श पंवार, मानविक व आराध्या भट्ट प्रथम रहे। शतरंज के प्राथमिक वर्ग में अर्नव शर्मा व अंशिका अपने-अपने वर्ग में विजेता रहे। शतरंज के सीनियर वर्ग में अदिति खंडूड़ी व अभिनव वर्ग में विजेता रहे। लूडो के प्राथमिक वर्ग में अंशिका-अखिलेश तथा जूनियर वर्ग में तेजस्वी बहुगुणा-दिव्यांशु तथा सीनियर वर्ग में शुभांशी व अनुष्का विजेता रहे। कैरम के प्राथमिक वर्ग में अवनीश व आरुष तथा आराध्य सती-कनिष्का की जोड़ी, कैरम जूनियर वर्ग में आराध्य बिष्ट, कृष्णा तथा आराध्य डिमरी और सीनियर वर्ग में कौस्तुभ नेगी, मयंक रावत तथा अनुष्का शर्मा व आकांक्षा कालरा तथा अनुष्का शर्मा व अथर्व शर्मा की जोड़ी विजेता रहे। बैडमिंटन एकल में आयुष, अंशिका, अनुष्का, विभूषित तथा डबल्स में भानु प्रताप सिंह व राघव हितेश व अनिरुद्ध तथा यशस्वी व अर्पिता की जोड़ी विजयी रहे। कबड्डी के प्राथमिक और जूनियर बालक वर्ग में आर्यभट्ट सदन तथा सीनियर वर्ग में रमन सदन विजेता बना। खो-खो जूनियर बालक वर्ग में आर्यभट्ट सदन तथा बालिका वर्ग में भाभा सदन विजेता बना। प्राथमिक बालक वर्ग में भाभा सदन तथा बालिका वर्ग में रमन सदन प्रथम, सीनियर बालक वर्ग में रामानुजन सदन तथा बालिका वर्ग में भाभा सदन विजेता बना। इस दौरान व्यायाम शिक्षक विपिन कुंवर व प्रशांत, व्यायाम शिक्षिका नीलिमा पैलू, संयोजक सुमन कुमार, कार्यक्रम समन्वयक संगीता व सह समन्वयक सोनाली बिष्ट, सदन प्रमुख रितु मैठाणी आदि शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन