{"_id":"69133e41c247154bd0055e63","slug":"bike-collides-with-a-parked-loader-two-minors-die-gopeshwar-news-c-47-1-sdrn1002-115674-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: खड़े लोडर से टकराई बाइक, दो नाबालिगों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: खड़े लोडर से टकराई बाइक, दो नाबालिगों की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Tue, 11 Nov 2025 08:23 PM IST
विज्ञापन
गोपेश्वर के घिंघराण रोड पर बाइक दुर्घटना में गंभीर घायल को हेलिकॉप्टर से पहुंचाया गया एम्स ऋष
विज्ञापन
फोटो
घिंघराण रोड पर हुआ हादसा, दो नाबालिग गंभीर रूप से घायल
सोमवार देर रात ब्रह्सैंण के पास हुई दुर्घटना, एक नाबालिग सहित दो घायल
एक को हेली सेवा से हायर सेंटर ले गए, घटना से गांव में शोक
संवाद न्यूज एजेंसी
गोपेश्वर। नगर के घिंघराण रोड पर बस अड्डे के पास एक बाइक खड़े वाहन से टकरा गई। दुर्घटना में दो नाबालिगों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक नाबालिग को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना सोमवार को देर रात करीब साढ़े दस बजे की है।
सोमवार देर रात को ब्रह्मसैंण के तीन नाबालिग और एक युवक एक ही बाइक पर सवार होकर गोपेश्वर की ओर आ रहे थे। एक किमी दूर घिंघराण रोड पर नए बस अड्डे के समीप पहुंचते ही उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े एक लोडर से टकरा गई। दुर्घटना में उज्जवल (11) पुत्र महिपाल, समीर (14) पुत्र कालीराम, सागर (16) पुत्र संदीप सभी निवासी ब्रह्मसैंण गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि अमन भारती (18) पुत्र सूर्य भारती को चोटें आईं। इसी दौरान वहां से स्कूटी सवार युवक गुजर रहा था। उसकी सूचना पर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। उपचार के दौरान उज्जवल और समीर की मौत हो गई। सागर और अमन का अस्पताल में उपचार किया गया। सागर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मंगलवार को हेलिकॉप्टर से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया जबकि अमन को घर भेज दिया गया। घटना के बाद से पूरे ब्रह्मसैंण क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गोपेश्वर के प्रभारी निरीक्षक नरेश राठौर ने बताया कि घटना रात करीब साढ़े 10 बजे की है। हादसे में दो नाबालिगों की उपचार के दौरान मौत हो गई।
Trending Videos
घिंघराण रोड पर हुआ हादसा, दो नाबालिग गंभीर रूप से घायल
सोमवार देर रात ब्रह्सैंण के पास हुई दुर्घटना, एक नाबालिग सहित दो घायल
एक को हेली सेवा से हायर सेंटर ले गए, घटना से गांव में शोक
संवाद न्यूज एजेंसी
गोपेश्वर। नगर के घिंघराण रोड पर बस अड्डे के पास एक बाइक खड़े वाहन से टकरा गई। दुर्घटना में दो नाबालिगों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक नाबालिग को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना सोमवार को देर रात करीब साढ़े दस बजे की है।
सोमवार देर रात को ब्रह्मसैंण के तीन नाबालिग और एक युवक एक ही बाइक पर सवार होकर गोपेश्वर की ओर आ रहे थे। एक किमी दूर घिंघराण रोड पर नए बस अड्डे के समीप पहुंचते ही उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े एक लोडर से टकरा गई। दुर्घटना में उज्जवल (11) पुत्र महिपाल, समीर (14) पुत्र कालीराम, सागर (16) पुत्र संदीप सभी निवासी ब्रह्मसैंण गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि अमन भारती (18) पुत्र सूर्य भारती को चोटें आईं। इसी दौरान वहां से स्कूटी सवार युवक गुजर रहा था। उसकी सूचना पर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। उपचार के दौरान उज्जवल और समीर की मौत हो गई। सागर और अमन का अस्पताल में उपचार किया गया। सागर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मंगलवार को हेलिकॉप्टर से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया जबकि अमन को घर भेज दिया गया। घटना के बाद से पूरे ब्रह्मसैंण क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गोपेश्वर के प्रभारी निरीक्षक नरेश राठौर ने बताया कि घटना रात करीब साढ़े 10 बजे की है। हादसे में दो नाबालिगों की उपचार के दौरान मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन