{"_id":"691476a321837db47e0e766a","slug":"bus-service-started-for-van-village-karnpryag-news-c-48-1-kpg1001-119172-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: वाण गांव के लिए बस सेवा शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: वाण गांव के लिए बस सेवा शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Wed, 12 Nov 2025 05:29 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो
बरसात में आपदा के कारण तीन माह से बंद था संचालन
देवाल ब्लाॅक के अंतिम गांव वाण और श्रीनंदा देवी राजजात में लोगों को मिलेगा लाभ
संवाद न्यूज एजेंसी
कर्णप्रयाग। तीन माह बाद हरिद्वार से देवाल के वाण गांव के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो गई है। यह बस सेवा आपदा के कारण बंद हो गई थी।
पिंडरघाटी में अधिकतर बस सेवाएं रूपकुंड पर्यटन विकास समिति की हैं। हरिद्वार, ऋषिकेश और कर्णप्रयाग से संचालित होने वाली समिति की बस सेवाएं दुर्गम गांवों को जोड़ती हैं। इनमें समिति हरिद्वार से वाण तक बस सेवा संचालित करती रही है लेकिन बरसात में आपदा के कारण यह बस सेवाएं बीते तीन माह से बंद थीं। बुधवार को इस सेवा को समिति ने दोबारा शुरू कर दिया। कर्णप्रयाग में बस प्वाइंटर पर श्रीनंदा देवी राजजात समिति के महासचिव भुवन नौटियाल और लोहाजंग के सामाजिक कार्यकर्ता किशन दानू से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रूपकुंड पर्यटन विकास समिति के प्रभारी बुद्धिबल्लभ चमोला ने कहा कि देवाल-वाण सड़क कई जगह खराब होने से बस सेवा बंद कर दी गई थी। अब सड़क कुछ जगह ठीक होने के बाद दोबारा यह सेवा शुरू कर दी है। बताया कि हरिद्वार से बस सेवा कर्णप्रयाग पहुंचेगी जहां से दोपहर बारह बजे वाण के लिए रवाना होगी। भुवन नौटियाल और किशन दानू ने बताया कि वाण देवाल ब्लॉक का अंतिम गांव है। साथ ही हिमालीय महाकुंभ श्रीनंदा देवी राजजात का अंतिम आबादी वाला पड़ाव है जहां कुमाऊं और गढ़वाल से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में यह बस सेवा लाभदायी साबित होगी। जल्द इस पूरी सड़क का सुधारीकरण होना चाहिए। वहीं लोनिवि के सहायक अभियंता जेके टम्टा ने कहा कि देवाल-वाण सड़क को दुरुस्त किया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व नपा अध्यक्ष सुभाष गैरोला, उमेश सेमवाल और टीपी चमोली आदि मौजूद थे।
Trending Videos
बरसात में आपदा के कारण तीन माह से बंद था संचालन
देवाल ब्लाॅक के अंतिम गांव वाण और श्रीनंदा देवी राजजात में लोगों को मिलेगा लाभ
संवाद न्यूज एजेंसी
कर्णप्रयाग। तीन माह बाद हरिद्वार से देवाल के वाण गांव के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो गई है। यह बस सेवा आपदा के कारण बंद हो गई थी।
पिंडरघाटी में अधिकतर बस सेवाएं रूपकुंड पर्यटन विकास समिति की हैं। हरिद्वार, ऋषिकेश और कर्णप्रयाग से संचालित होने वाली समिति की बस सेवाएं दुर्गम गांवों को जोड़ती हैं। इनमें समिति हरिद्वार से वाण तक बस सेवा संचालित करती रही है लेकिन बरसात में आपदा के कारण यह बस सेवाएं बीते तीन माह से बंद थीं। बुधवार को इस सेवा को समिति ने दोबारा शुरू कर दिया। कर्णप्रयाग में बस प्वाइंटर पर श्रीनंदा देवी राजजात समिति के महासचिव भुवन नौटियाल और लोहाजंग के सामाजिक कार्यकर्ता किशन दानू से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रूपकुंड पर्यटन विकास समिति के प्रभारी बुद्धिबल्लभ चमोला ने कहा कि देवाल-वाण सड़क कई जगह खराब होने से बस सेवा बंद कर दी गई थी। अब सड़क कुछ जगह ठीक होने के बाद दोबारा यह सेवा शुरू कर दी है। बताया कि हरिद्वार से बस सेवा कर्णप्रयाग पहुंचेगी जहां से दोपहर बारह बजे वाण के लिए रवाना होगी। भुवन नौटियाल और किशन दानू ने बताया कि वाण देवाल ब्लॉक का अंतिम गांव है। साथ ही हिमालीय महाकुंभ श्रीनंदा देवी राजजात का अंतिम आबादी वाला पड़ाव है जहां कुमाऊं और गढ़वाल से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में यह बस सेवा लाभदायी साबित होगी। जल्द इस पूरी सड़क का सुधारीकरण होना चाहिए। वहीं लोनिवि के सहायक अभियंता जेके टम्टा ने कहा कि देवाल-वाण सड़क को दुरुस्त किया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व नपा अध्यक्ष सुभाष गैरोला, उमेश सेमवाल और टीपी चमोली आदि मौजूद थे।