{"_id":"692ee132409e2c80a106b7a2","slug":"danger-due-to-lack-of-crush-barriers-on-the-highway-gopeshwar-news-c-47-1-sdrn1001-116002-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: हाईवे पर क्रश बैरियर नहीं होने से खतरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: हाईवे पर क्रश बैरियर नहीं होने से खतरा
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Tue, 02 Dec 2025 06:23 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो
ज्योतिर्मठ। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ज्योतिर्मठ के समीप क्रश बैरियर नहीं है जिससे हाईवे पर आवाजाही खतरनाक बनी हुई है। ऐसे में यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
ज्योतिर्मठ नगर से पहले ट्रंचिंग ग्राउंड के पास हाईवे पर पिछले साल भूस्खलन हुआ था। बोल्डर गिरने से हाईवे क्षतिग्रस्त हो गया था। अब बीआरओ की कार्यदायी संस्था ने यहां पर हाईवे का सुधारीकरण कार्य कर लिया है। पक्के पुश्ते लगाए गए हैं लेकिन सड़क किनारे क्रश बैरियर नहीं लगाया है। यहां स्थान इतना खतरनाक है कि हाईवे के नीचे की ढलान सीधे अलकनंदा नदी में पहुंचती है। इस मामले में एसडीएम ज्योतिर्मठ चंद्रशेखर वशिष्ठ का कहना है कि कार्यदायी संस्था को यहां पर क्रैश बैरियर लगाने के लिए कहा जाएगा, ताकि हाईवे पर किसी तरह की असुरक्षा न रहे। संवाद
Trending Videos
ज्योतिर्मठ। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ज्योतिर्मठ के समीप क्रश बैरियर नहीं है जिससे हाईवे पर आवाजाही खतरनाक बनी हुई है। ऐसे में यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
ज्योतिर्मठ नगर से पहले ट्रंचिंग ग्राउंड के पास हाईवे पर पिछले साल भूस्खलन हुआ था। बोल्डर गिरने से हाईवे क्षतिग्रस्त हो गया था। अब बीआरओ की कार्यदायी संस्था ने यहां पर हाईवे का सुधारीकरण कार्य कर लिया है। पक्के पुश्ते लगाए गए हैं लेकिन सड़क किनारे क्रश बैरियर नहीं लगाया है। यहां स्थान इतना खतरनाक है कि हाईवे के नीचे की ढलान सीधे अलकनंदा नदी में पहुंचती है। इस मामले में एसडीएम ज्योतिर्मठ चंद्रशेखर वशिष्ठ का कहना है कि कार्यदायी संस्था को यहां पर क्रैश बैरियर लगाने के लिए कहा जाएगा, ताकि हाईवे पर किसी तरह की असुरक्षा न रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन