{"_id":"6914955a32855243460af526","slug":"due-to-the-widening-of-the-highway-there-is-a-traffic-jam-in-hanuman-chatti-gopeshwar-news-c-47-1-sdrn1001-115701-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: हाईवे चौड़ीकरण के कारण हनुमान चट्टी में लग रहा जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: हाईवे चौड़ीकरण के कारण हनुमान चट्टी में लग रहा जाम
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Wed, 12 Nov 2025 07:43 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो
काम का समय तय नहीं होने के कारण यात्री झेल रहे परेशानी
संवाद न्यूज एजेंसी
ज्योतिर्मठ। बदरीनाथ हाईवे पर हनुमान चट्टी से आगे चल रहे चौड़ीकरण कार्य से धाम की यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों को घंटों जाम का सामना करना पड़ रहा है। यहां हिल साइड और निचले क्षेत्र में पुश्ता निर्माण का कार्य चल रहा है लेकिन कार्य के लिए समय तय नहीं हैं। वहीं सड़क संकरी होने के कारण यहां दिनभर जाम की स्थिति हो रही है।
बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) की ओर से यहां हाईवे चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। कार्य की समय सीमा तय न होने के कारण तीर्थयात्रियों को घंटों जाम का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में कड़ाके की ठंड होने के कारण तीर्थयात्री अपने वाहनों में बैठकर ही हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। जाम से उनका यात्रा शेड्यूल भी बिगड़ रहा है। तीर्थयात्रियों का कहना है कि कम समय के लिए हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोकी जाए जिससे दिक्कतें न झेलनी पड़े।
बदरीनाथ हाईवे पर एनएच कर रहा पैच वर्क
गौचर। बदरीनाथ हाईवे पर गौचर और कर्णप्रयाग के बीच एनएच पैच वर्क का काम कर रहा है। यहां कई जगह सड़क पर डामर उखड़ा है। आगामी गौचर मेला सहित अन्य आयोजन को देखते हुए एनएच इस सड़क को ठीक करने में जुटा है। एनएचआईडीसीएल के प्रबंधक अंकित राणा ने बताया कि हाईवे पर बने गड्ढों को पैच वर्क से ठीक किया जा रहा है। संवाद
Trending Videos
काम का समय तय नहीं होने के कारण यात्री झेल रहे परेशानी
संवाद न्यूज एजेंसी
ज्योतिर्मठ। बदरीनाथ हाईवे पर हनुमान चट्टी से आगे चल रहे चौड़ीकरण कार्य से धाम की यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों को घंटों जाम का सामना करना पड़ रहा है। यहां हिल साइड और निचले क्षेत्र में पुश्ता निर्माण का कार्य चल रहा है लेकिन कार्य के लिए समय तय नहीं हैं। वहीं सड़क संकरी होने के कारण यहां दिनभर जाम की स्थिति हो रही है।
बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) की ओर से यहां हाईवे चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। कार्य की समय सीमा तय न होने के कारण तीर्थयात्रियों को घंटों जाम का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में कड़ाके की ठंड होने के कारण तीर्थयात्री अपने वाहनों में बैठकर ही हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। जाम से उनका यात्रा शेड्यूल भी बिगड़ रहा है। तीर्थयात्रियों का कहना है कि कम समय के लिए हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोकी जाए जिससे दिक्कतें न झेलनी पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
बदरीनाथ हाईवे पर एनएच कर रहा पैच वर्क
गौचर। बदरीनाथ हाईवे पर गौचर और कर्णप्रयाग के बीच एनएच पैच वर्क का काम कर रहा है। यहां कई जगह सड़क पर डामर उखड़ा है। आगामी गौचर मेला सहित अन्य आयोजन को देखते हुए एनएच इस सड़क को ठीक करने में जुटा है। एनएचआईडीसीएल के प्रबंधक अंकित राणा ने बताया कि हाईवे पर बने गड्ढों को पैच वर्क से ठीक किया जा रहा है। संवाद