{"_id":"69161ea3eca2e7ce870242a7","slug":"ssb-is-continuously-patrolling-the-india-nepal-border-champawat-news-c-229-1-alm1003-131814-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी कर रही निरंतर पेट्रोलिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी कर रही निरंतर पेट्रोलिंग
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Thu, 13 Nov 2025 11:38 PM IST
विज्ञापन
भारत नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बनबसा क्षेत्र में मार्च निकालते एसएसबी और पुलिस के जवान। स्
विज्ञापन
बनबसा (चंपावत)। दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट की घटना के बाद बनबसा से सटी नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। सुरक्षा के तहत एसएसबी पुलिस के साथ पेट्रोलिंग कर रही है। संदिग्ध, अनजान और बाहरी लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
एसएसबी 57 वीं वाहिनी के कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देश पर एसएसबी की बनबसा, धनुषपुल, बंगाली बस्ती, सैलनीगेठ, बूम आदि चौकियों के जवान भारत नेपाल सीमा और आसपास पेट्रोलिंग को अंजाम दे रहे हैं। एसएसबी पुलिस के साथ मिलकर फ्लैग मार्च की निकाल रहे हैं। क्षेत्र में आवागमन करने वाले वाहनों, मालवाहक वाहनों में लदी सामग्रियों की भी गंभीरता से जांच की जा रही है।
इस दौरान बनबसा सहायक कमान अधिकारी सुरेंद्र सिंह, बूम निरीक्षक संजय सिंह, धनुषपुल निरीक्षक कमलेश कुमार के नेतृत्व में जवान सुरक्षा अभियान में जुटे रहे। एसएसबी कमांडेंट ने बताया कि किसी तरह की संदिग्ध और अवांछनीय गतिविधि नहीं पाई गई। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती गांव के समीप के ग्रामीणों को भी सुरक्षा के तहत सतर्क किया गया है। अनजान, बाहरी और संदिग्ध प्रतीत होने वालों के दिखाई देने पर एसएसबी और पुलिस को सूचित करने को कहा गया है। संवाद
Trending Videos
एसएसबी 57 वीं वाहिनी के कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देश पर एसएसबी की बनबसा, धनुषपुल, बंगाली बस्ती, सैलनीगेठ, बूम आदि चौकियों के जवान भारत नेपाल सीमा और आसपास पेट्रोलिंग को अंजाम दे रहे हैं। एसएसबी पुलिस के साथ मिलकर फ्लैग मार्च की निकाल रहे हैं। क्षेत्र में आवागमन करने वाले वाहनों, मालवाहक वाहनों में लदी सामग्रियों की भी गंभीरता से जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान बनबसा सहायक कमान अधिकारी सुरेंद्र सिंह, बूम निरीक्षक संजय सिंह, धनुषपुल निरीक्षक कमलेश कुमार के नेतृत्व में जवान सुरक्षा अभियान में जुटे रहे। एसएसबी कमांडेंट ने बताया कि किसी तरह की संदिग्ध और अवांछनीय गतिविधि नहीं पाई गई। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती गांव के समीप के ग्रामीणों को भी सुरक्षा के तहत सतर्क किया गया है। अनजान, बाहरी और संदिग्ध प्रतीत होने वालों के दिखाई देने पर एसएसबी और पुलिस को सूचित करने को कहा गया है। संवाद