{"_id":"69161f2333827a806a07f5ca","slug":"the-forest-department-has-installed-cages-and-trap-cameras-to-capture-the-man-eating-leopard-champawat-news-c-229-1-shld1019-131818-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाए पिंजरे और ट्रैप कैमरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाए पिंजरे और ट्रैप कैमरे
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Thu, 13 Nov 2025 11:40 PM IST
विज्ञापन
लोहाघाट में मंगोली के जंगल में वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए लगाया पिंजरा। स्रोत: वन विभ
विज्ञापन
लोहाघाट (चंपावत)। विकास खंड लोहाघाट के मंगोली में तेंदुए के धूरा गांव निवासी युवक को मौत के घाट उतारने के बाद ग्रामीण दहशत में हैं। तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिंजरे और ट्रैप कैमरे लगा दिए हैं।
वन विभाग के रेंजर नारायण दत्त पांडेय ने बताया कि घटना के बाद लगातार क्षेत्र में गश्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि जंगल में 12 ट्रैप कैमरे और तीन पिंजरे लगा दिए गए हैं। जरूरत पड़ने पर पिंजरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। अभी तक तेंदुआ ट्रैप कैमरों में नहीं दिख रहा है। उन्होंने बताया कि वन विभाग की गश्त लगातार जारी है। इसके अलावा लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। डीएफओ आशुतोष सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी के खाते में 1.80 लाख की धनराशि आरटीजीएस कर दी गई है। वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहते हुए जरूरी होने पर रात के समय समूह में ही जाने की अपील की है।
जब तक तेंदुआ नहीं पकड़ा जाता तब तक स्कूल नहीं भेजेंगे बच्चे
लोहाघाट। मंगोली गांव के धूरा तोक में तेंदुए के युवक को मारने क बाद अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है। बृहस्पतिवार को क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय मंगोली और प्राथमिक विद्यालय मटियाल के बच्चे स्कूल नहीं गए। अभिभावकों में आदमखोर तेंदुए का इतना खौफ है कि उन्होंने कहा कि जबतक तेंदुआ नहीं पकड़ा जाता तब तक वह अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। अभिभावक राजेंद्र राम, सुंदर राम,अमर राम, ममता देवी, पुष्पा देवी, कमला देवी आदि ने कहा कि क्षेत्र में तेंदुए के हमले में मौत के बाद वह काफी डरे हुए हैं। अपने बच्चों को स्कूल भेजकर कोई खतरा नहीं उठाना चाहते हैं। बच्चों के स्कूल न जाने से केवल शिक्षकों ने दिन भर स्कूल में ड्यूटी दी। मंगोली स्कूल में प्रधानाध्यापक पितांबर भट्ट और शिक्षक कैलाश फर्त्याल, मटियाल के शिक्षक दीप पनेरु ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति समय से स्कूल आ गए थे, लेकिन कोई भी बच्चा स्कूल नहीं आया है।
-- --
मृतक का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सोंपा
लोहाघाट। तेंदुए के हमले में मारे गए धूरा तोक निवासी भुवन राम (45) का बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम किया गया। वन विभाग और लोगों के सहयोग से मृतक का अंतिम संस्कार स्थानीय ऋषेश्वर श्मशान घाट में किया गया। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गया है। मृतक मजदूरी कर अपने परिवार को भरण पोषण करता था। भुवन की मौत के बाद परिवार के सामने काफी संकट पैदा हो गया है।
-- --
कई क्षेत्रों में तेंदुए का आतंक
लोहाघाट। बाराकोट और लोहाघाट ब्लॉक के कई क्षेत्रों में लगातर तेंदुए दिखाई दे रहे हैं। वह लावारिस कुत्तों, जानवरों को अपना निशाना बना रहे हैं। बाराकोट के सिंग्दा में कृष्णा अधिकारी ने वन विभाग को ज्ञापन भेजकर तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। छमनियां क्षेत्र में भुवन चंद्र, महेश चंद्र, कमल पाठक आदि ने बताया कि सुबह शाम तेंदुआ गलचौड़ा, राजकीय पॉलीटेक्निक के पास छमनियां आदि स्थानों में अपने दो शावकों के साथ दिखाई दे रहा है। इधर कलीगांव डैंसली, बिशंग, मायावती जंगल, नगर के आसपास भी गुलदार दिखाई दे रहा है। लोगों ने वन विभाग से गुलदार की सुरक्षा की मांग उठाई।
Trending Videos
वन विभाग के रेंजर नारायण दत्त पांडेय ने बताया कि घटना के बाद लगातार क्षेत्र में गश्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि जंगल में 12 ट्रैप कैमरे और तीन पिंजरे लगा दिए गए हैं। जरूरत पड़ने पर पिंजरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। अभी तक तेंदुआ ट्रैप कैमरों में नहीं दिख रहा है। उन्होंने बताया कि वन विभाग की गश्त लगातार जारी है। इसके अलावा लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। डीएफओ आशुतोष सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी के खाते में 1.80 लाख की धनराशि आरटीजीएस कर दी गई है। वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहते हुए जरूरी होने पर रात के समय समूह में ही जाने की अपील की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब तक तेंदुआ नहीं पकड़ा जाता तब तक स्कूल नहीं भेजेंगे बच्चे
लोहाघाट। मंगोली गांव के धूरा तोक में तेंदुए के युवक को मारने क बाद अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है। बृहस्पतिवार को क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय मंगोली और प्राथमिक विद्यालय मटियाल के बच्चे स्कूल नहीं गए। अभिभावकों में आदमखोर तेंदुए का इतना खौफ है कि उन्होंने कहा कि जबतक तेंदुआ नहीं पकड़ा जाता तब तक वह अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। अभिभावक राजेंद्र राम, सुंदर राम,अमर राम, ममता देवी, पुष्पा देवी, कमला देवी आदि ने कहा कि क्षेत्र में तेंदुए के हमले में मौत के बाद वह काफी डरे हुए हैं। अपने बच्चों को स्कूल भेजकर कोई खतरा नहीं उठाना चाहते हैं। बच्चों के स्कूल न जाने से केवल शिक्षकों ने दिन भर स्कूल में ड्यूटी दी। मंगोली स्कूल में प्रधानाध्यापक पितांबर भट्ट और शिक्षक कैलाश फर्त्याल, मटियाल के शिक्षक दीप पनेरु ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति समय से स्कूल आ गए थे, लेकिन कोई भी बच्चा स्कूल नहीं आया है।
मृतक का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सोंपा
लोहाघाट। तेंदुए के हमले में मारे गए धूरा तोक निवासी भुवन राम (45) का बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम किया गया। वन विभाग और लोगों के सहयोग से मृतक का अंतिम संस्कार स्थानीय ऋषेश्वर श्मशान घाट में किया गया। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गया है। मृतक मजदूरी कर अपने परिवार को भरण पोषण करता था। भुवन की मौत के बाद परिवार के सामने काफी संकट पैदा हो गया है।
कई क्षेत्रों में तेंदुए का आतंक
लोहाघाट। बाराकोट और लोहाघाट ब्लॉक के कई क्षेत्रों में लगातर तेंदुए दिखाई दे रहे हैं। वह लावारिस कुत्तों, जानवरों को अपना निशाना बना रहे हैं। बाराकोट के सिंग्दा में कृष्णा अधिकारी ने वन विभाग को ज्ञापन भेजकर तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। छमनियां क्षेत्र में भुवन चंद्र, महेश चंद्र, कमल पाठक आदि ने बताया कि सुबह शाम तेंदुआ गलचौड़ा, राजकीय पॉलीटेक्निक के पास छमनियां आदि स्थानों में अपने दो शावकों के साथ दिखाई दे रहा है। इधर कलीगांव डैंसली, बिशंग, मायावती जंगल, नगर के आसपास भी गुलदार दिखाई दे रहा है। लोगों ने वन विभाग से गुलदार की सुरक्षा की मांग उठाई।