{"_id":"692ede999a977c46e308bf50","slug":"a-fine-of-20000-was-imposed-for-theft-of-mandi-fee-haridwar-news-c-35-1-sdrn1003-141623-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: मंडी शुल्क की चोरी में 20 हजार का ठोका जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: मंडी शुल्क की चोरी में 20 हजार का ठोका जुर्माना
विज्ञापन
विज्ञापन
- उत्तर प्रदेश के रामपुर से लाई जा रही थी लकड़ियां
- मंडी की प्रशासनिक टीम ने कुन्हारी में की कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी
हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के रामपुर से बिना मंडी शुल्क दिए चोरी की लकड़ियां लाने पर 20 हजार रुपये का जुर्माना ठोका गया है। यह कार्रवाई मंडी प्रशासन की टीम की ओर से कुंहारी में की गई।
कृषि उत्पादन मंडी समिति ज्वालापुर हरिद्वार की ओर से बिना मंडी शुल्क दिए माल लाने पर कार्रवाई के लिए सचल दल बनाया गया है। इसमें सचल दल की ओर से वाहनों की चेकिंग कर कार्रवाई की जा रही है। फिर भी बिना मंडी शुल्क दिए बाहरी प्रदेशों से माल लाया जा रहा है।
लक्सर रोड पर कुंहारी में भी मंडी प्रशासन की टीम की ओर से उत्तर प्रदेश के रामपुर से लकड़ियों से भरे लाए जा रहे ट्रक को पकड़ लिया गया। ट्रक में एक लाख 23 हजार की लकड़ियां भरी हुई थीं। चालक मंडी शुल्क से संबंधित कागज नहीं दिखा सका। इस पर मंडी प्रशासन की टीम की ओर से 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। 3074 रुपये का मंडी शुल्क भी वसूल किया गया। कुल 23 हजार 74 रुपये वसूल किए गए। मंडी सचिव लवकेश गिरी ने बताया कि मंडी शुल्क दिए माल लाने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
आरएम को भेजा फैक्टरियों को लाइसेंस दिलाने के लिए पत्र
हरिद्वार। मंडी प्रशासन की ओर से बिना मंडी लाइसेंस के कारोबार करने वाली फैक्टरी पर कार्रवाई की तैयारी कर ली गई है। इसमें मंडी प्रशासन की ओर से सिडकुल के आरएम को पत्र भेजकर बिना मंडी लाइसेंस के चलाई जा रही फैक्टरियों को लाइसेंस दिलवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
Trending Videos
- मंडी की प्रशासनिक टीम ने कुन्हारी में की कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी
हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के रामपुर से बिना मंडी शुल्क दिए चोरी की लकड़ियां लाने पर 20 हजार रुपये का जुर्माना ठोका गया है। यह कार्रवाई मंडी प्रशासन की टीम की ओर से कुंहारी में की गई।
कृषि उत्पादन मंडी समिति ज्वालापुर हरिद्वार की ओर से बिना मंडी शुल्क दिए माल लाने पर कार्रवाई के लिए सचल दल बनाया गया है। इसमें सचल दल की ओर से वाहनों की चेकिंग कर कार्रवाई की जा रही है। फिर भी बिना मंडी शुल्क दिए बाहरी प्रदेशों से माल लाया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्सर रोड पर कुंहारी में भी मंडी प्रशासन की टीम की ओर से उत्तर प्रदेश के रामपुर से लकड़ियों से भरे लाए जा रहे ट्रक को पकड़ लिया गया। ट्रक में एक लाख 23 हजार की लकड़ियां भरी हुई थीं। चालक मंडी शुल्क से संबंधित कागज नहीं दिखा सका। इस पर मंडी प्रशासन की टीम की ओर से 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। 3074 रुपये का मंडी शुल्क भी वसूल किया गया। कुल 23 हजार 74 रुपये वसूल किए गए। मंडी सचिव लवकेश गिरी ने बताया कि मंडी शुल्क दिए माल लाने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी।
आरएम को भेजा फैक्टरियों को लाइसेंस दिलाने के लिए पत्र
हरिद्वार। मंडी प्रशासन की ओर से बिना मंडी लाइसेंस के कारोबार करने वाली फैक्टरी पर कार्रवाई की तैयारी कर ली गई है। इसमें मंडी प्रशासन की ओर से सिडकुल के आरएम को पत्र भेजकर बिना मंडी लाइसेंस के चलाई जा रही फैक्टरियों को लाइसेंस दिलवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।