{"_id":"6913387cf65931fe60090c17","slug":"a-woman-on-her-way-to-the-temple-was-mesmerized-and-thugs-stole-her-jewellery-and-mobile-phone-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-140672-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: मंदिर जा रही महिला को सम्मोहित कर जेवर और मोबाइल ले गए ठग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: मंदिर जा रही महिला को सम्मोहित कर जेवर और मोबाइल ले गए ठग
विज्ञापन
विज्ञापन
- रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की घटना, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच शुरू
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में मंदिर जा रही महिला को सम्मोहित कर ठग सोने के कंगन, टॉप्स, मोबाइल और नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, शिवालिक नगर पी-128 निवासी आशुतोष सोनी केंद्रीय विद्यालय भेल में कार्यरत हैं। मंगलवार सुबह उनकी मां सुमित्रा सोनी पत्नी मदनलाल सोनी मंदिर जाने के लिए घर से निकलीं थीं। घर से लगभग 100 मीटर दूर पास 3 अज्ञात लोग उन्हें मिले और बातों में उलझाकर सम्मोहित कर लिया।
आरोप है कि सम्मोहन की स्थिति में सुमित्रा सोनी ने अपने हाथों के सोने के कंगन, टॉप्स, पर्स जिसमें 500 रुपये थे और मोबाइल फोन ठगों को दे दिए। इसके बाद वे लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए।
आशुतोष सोनी ने बताया कि जब मां कुछ देर तक घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। बाद में उन्होंने घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई और जांच में जुट गई। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
Trending Videos
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में मंदिर जा रही महिला को सम्मोहित कर ठग सोने के कंगन, टॉप्स, मोबाइल और नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, शिवालिक नगर पी-128 निवासी आशुतोष सोनी केंद्रीय विद्यालय भेल में कार्यरत हैं। मंगलवार सुबह उनकी मां सुमित्रा सोनी पत्नी मदनलाल सोनी मंदिर जाने के लिए घर से निकलीं थीं। घर से लगभग 100 मीटर दूर पास 3 अज्ञात लोग उन्हें मिले और बातों में उलझाकर सम्मोहित कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि सम्मोहन की स्थिति में सुमित्रा सोनी ने अपने हाथों के सोने के कंगन, टॉप्स, पर्स जिसमें 500 रुपये थे और मोबाइल फोन ठगों को दे दिए। इसके बाद वे लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए।
आशुतोष सोनी ने बताया कि जब मां कुछ देर तक घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। बाद में उन्होंने घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई और जांच में जुट गई। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।