{"_id":"6914d1320ac60e9cc20cc079","slug":"farmers-got-angry-when-the-joint-sugarcane-commissioner-opened-the-lock-of-the-office-haridwar-news-c-35-1-sdrn1003-140712-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: संयुक्त गन्ना आयुक्त ने कार्यालय का ताला खोला तो भड़क गए किसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: संयुक्त गन्ना आयुक्त ने कार्यालय का ताला खोला तो भड़क गए किसान
विज्ञापन
सहायक गन्ना आयुक्त कार्यालय पर धरना देते किसान। संवाद
विज्ञापन
शुगर मिलों के 13 गन्ना तौल केंद्रों को शुरू करने की मांग को लेकर किसानों में आक्रोश है। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (क्रांति) के नेतृत्व में किसानों ने सहायक गन्ना आयुक्त ज्वालापुर कार्यालय पर ताला लगा दिया था। बुधवार को संयुक्त गन्ना आयुक्त हिमानी पाठक ने ताला खुलवा दिया। इस पर किसान भड़क गए और उनके सामने ही दोबारा ताला ठोक दिया। किसानों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक ताला नहीं खोला जाएगा।
किसान लक्सर और लिब्बरहेड़ी शुगर मिल से जुड़े 13 तौल केंद्रों को तुरंत चालू करने की मांग कर रहे हैं जिनमें लिब्बरहेड़ी मिल के खेड़ाजट, ब्रह्मपुर जट, बुड़पुर जट, टिकौला कलां, शेरपुर खेलमऊ और लक्सर मिल के कंकरखाता, निरंजनपुर, बाड़ीटीप, तिलकपुरी, अलावलपुर, फतवा, भगतनपुर, रायसी आदि केंद्र शामिल हैं।
किसान इन केंद्रों को शुरू करने की मांग को लेकर सहायक गन्ना आयुक्त कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना भी दे रहे हैं। मंगलवार को किसानों ने कार्यालय पर ताला लगा दिया था।
बुधवार को यूनियन के अध्यक्ष विकास सैनी की अनुपस्थिति में संयुक्त गन्ना आयुक्त हिमानी पाठक ने कार्यालय पर लगा ताला खुलवा दिया था। इसकी सूचना मिलने पर विकास सैनी तुरंत किसानों के साथ मौके पर पहुंचे और संयुक्त आयुक्त की उपस्थिति में ही दोबारा ताला जड़ दिया। विकास सैनी ने स्पष्ट कहा कि जब किसानों के गन्ने की खरीद के तौल केंद्र शुरू नहीं किए जाएंगे, तब तक कार्यालय से ताला नहीं हटाया जाएगा।
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने किसानों की बात गन्ना आयुक्त और गन्ना मंत्री से फोन पर करवाई। मंत्रियों ने किसानों को बृहस्पतिवार को केंद्र चालू करने का आश्वासन दिया है। हालांकि किसान केवल आश्वासन से संतुष्ट नहीं हुए हैं। वे आदेश जारी होने के बाद ही धरना समाप्त करने की मांग पर अड़े हुए हैं, जिसके चलते उनका धरना अभी भी जारी है।
Trending Videos
किसान लक्सर और लिब्बरहेड़ी शुगर मिल से जुड़े 13 तौल केंद्रों को तुरंत चालू करने की मांग कर रहे हैं जिनमें लिब्बरहेड़ी मिल के खेड़ाजट, ब्रह्मपुर जट, बुड़पुर जट, टिकौला कलां, शेरपुर खेलमऊ और लक्सर मिल के कंकरखाता, निरंजनपुर, बाड़ीटीप, तिलकपुरी, अलावलपुर, फतवा, भगतनपुर, रायसी आदि केंद्र शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसान इन केंद्रों को शुरू करने की मांग को लेकर सहायक गन्ना आयुक्त कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना भी दे रहे हैं। मंगलवार को किसानों ने कार्यालय पर ताला लगा दिया था।
बुधवार को यूनियन के अध्यक्ष विकास सैनी की अनुपस्थिति में संयुक्त गन्ना आयुक्त हिमानी पाठक ने कार्यालय पर लगा ताला खुलवा दिया था। इसकी सूचना मिलने पर विकास सैनी तुरंत किसानों के साथ मौके पर पहुंचे और संयुक्त आयुक्त की उपस्थिति में ही दोबारा ताला जड़ दिया। विकास सैनी ने स्पष्ट कहा कि जब किसानों के गन्ने की खरीद के तौल केंद्र शुरू नहीं किए जाएंगे, तब तक कार्यालय से ताला नहीं हटाया जाएगा।
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने किसानों की बात गन्ना आयुक्त और गन्ना मंत्री से फोन पर करवाई। मंत्रियों ने किसानों को बृहस्पतिवार को केंद्र चालू करने का आश्वासन दिया है। हालांकि किसान केवल आश्वासन से संतुष्ट नहीं हुए हैं। वे आदेश जारी होने के बाद ही धरना समाप्त करने की मांग पर अड़े हुए हैं, जिसके चलते उनका धरना अभी भी जारी है।