{"_id":"692edaa22e16e447bc0d38b7","slug":"in-the-dispute-that-took-place-in-badedi-rajputan-a-report-was-also-filed-against-the-other-party-haridwar-news-c-35-1-hrd1018-141615-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: बढ़ेडी राजपुतान में हुए विवाद में दूसरे पक्ष पर भी रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: बढ़ेडी राजपुतान में हुए विवाद में दूसरे पक्ष पर भी रिपोर्ट दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
- एक पक्ष ने लगाया था मारपीट कर तमंचा दिखाकर धमकी का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी
बहादराबाद। थाना क्षेत्र के ग्राम बढेड़ी राजपुतान में हुए विवाद में नया मोड़ आ गया है। अब दूसरे पक्ष ने भी पंचायत के दौरान दूसरे पक्ष पर मारपीट कर तमंचे से फायर करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने क्रॉस प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक पक्ष पहले ही मामला दर्ज करा चुका है।
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राव आजम ग्राम बढेड़ी राजपुतान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 26 नवंबर की दोपहर सलमान उर्फ लाल्ला, सुल्तान, जीशान और गांव के ही अन्य व्यक्तियों में विवाद हुआ था। बीच-बचाव करने पर चाचा जियाउलहक आए तो सलमान उर्फ लाल्ला व जीशान ने उन पर भी हमला कर दिया। इसके बाद शाम को उसके चाचा फरमान के घर पर फैसला करने के लिए पंचायत बुलाई गई। जिसमें दिलदार, फुरकान, सुल्तान, शकील और साजिद पहुंचे। आरोप लगाया कि फैसले की बात बिगड़ने पर सुल्तान ने तमंचा निकालकर फायर झोंक दिया। उसके चाचा बाल-बाल बचे।
आरोप है कि फिर जियाउलहक पर तमंचा तानकर धमकी दी। इसके बाद पंचायत में आए सभी उक्त लोगों ने पूरे परिवार पर घर में ही हमला कर दिया। बाहर से ईंट पत्थर उठाकर घर पर बरसाए। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि इस संबंध में भी प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज हो गया है। जांच की जा रही है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बहादराबाद। थाना क्षेत्र के ग्राम बढेड़ी राजपुतान में हुए विवाद में नया मोड़ आ गया है। अब दूसरे पक्ष ने भी पंचायत के दौरान दूसरे पक्ष पर मारपीट कर तमंचे से फायर करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने क्रॉस प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक पक्ष पहले ही मामला दर्ज करा चुका है।
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राव आजम ग्राम बढेड़ी राजपुतान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 26 नवंबर की दोपहर सलमान उर्फ लाल्ला, सुल्तान, जीशान और गांव के ही अन्य व्यक्तियों में विवाद हुआ था। बीच-बचाव करने पर चाचा जियाउलहक आए तो सलमान उर्फ लाल्ला व जीशान ने उन पर भी हमला कर दिया। इसके बाद शाम को उसके चाचा फरमान के घर पर फैसला करने के लिए पंचायत बुलाई गई। जिसमें दिलदार, फुरकान, सुल्तान, शकील और साजिद पहुंचे। आरोप लगाया कि फैसले की बात बिगड़ने पर सुल्तान ने तमंचा निकालकर फायर झोंक दिया। उसके चाचा बाल-बाल बचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि फिर जियाउलहक पर तमंचा तानकर धमकी दी। इसके बाद पंचायत में आए सभी उक्त लोगों ने पूरे परिवार पर घर में ही हमला कर दिया। बाहर से ईंट पत्थर उठाकर घर पर बरसाए। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि इस संबंध में भी प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज हो गया है। जांच की जा रही है।