{"_id":"692ed26f76b29aa0b50115c6","slug":"man-dies-under-suspicious-circumstances-post-mortem-report-to-reveal-the-secret-haridwar-news-c-35-1-hrd1009-141611-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
विज्ञापन
विज्ञापन
- पथरी थाना क्षेत्र का मामला, गांव में पड़ा मिला शव, जांच शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी
पथरी। थाना क्षेत्र के ग्राम धारीवाला में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि जल्द ही खुलासा किया जा सकता है।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार की सुबह सुरेश (42) पुत्र सुखवीर निवासी धारीवाला का शव गांव में संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मनोज नौटियाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जब मुआयना किया तो सुरेश के कानों से खून बह रहा था। इसके बाद पुलिस ने शव को एंबुलेंस से जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेजा। परिजनों और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई।
बताया गया कि सुरेश अविवाहित था और अपने हिस्से की जमीन बेचने वाला था। कुछ दिनों बाद उसकी जमीन की रजिस्ट्री होनी थी। कुछ लोग जमीन बेचने का विरोध कर रहे थे और उस पर जमीन नहीं बेचने का दबाव बनाया जा रहा था। उसकी मौत को इस मामले से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि मामले में गहराई से जांच की जा रही है। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पथरी। थाना क्षेत्र के ग्राम धारीवाला में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि जल्द ही खुलासा किया जा सकता है।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार की सुबह सुरेश (42) पुत्र सुखवीर निवासी धारीवाला का शव गांव में संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मनोज नौटियाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जब मुआयना किया तो सुरेश के कानों से खून बह रहा था। इसके बाद पुलिस ने शव को एंबुलेंस से जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेजा। परिजनों और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया गया कि सुरेश अविवाहित था और अपने हिस्से की जमीन बेचने वाला था। कुछ दिनों बाद उसकी जमीन की रजिस्ट्री होनी थी। कुछ लोग जमीन बेचने का विरोध कर रहे थे और उस पर जमीन नहीं बेचने का दबाव बनाया जा रहा था। उसकी मौत को इस मामले से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि मामले में गहराई से जांच की जा रही है। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।