6 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होगी। पुलिस और प्रशासन ने हरकी पैड़ी और आसपास के बाजार क्षेत्रों में यातायात दबाव नियंत्रित करने की कवायद करते हुए बुधवार से नया ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है। जीरो जोन का दायरा बढ़ाते हुए इसे शिवमूर्ति चौक से भीमगोड़ा तक घोषित कर दिया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी यातायात ने जीरो जोन क्षेत्र का जायजा लिया। ई-रिक्शा, ऑटो-विक्रम जीरो-जोन में प्रतिबंधित होंगे। दोनों तरफ से बैरिकेडिंग कर पुलिस की तैनाती कर दी है। कांवड़ यात्रा समापन तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।
अभी तक शहर कोतवाली से लेकर भीमगोड़ा तक जीरो-जोन घोषित था। चारधाम यात्रा और वीकेंड पर लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। कोरोनाकाल के दो साल बाद कांवड़ यात्रा पर भी चार करोड़ लोगों के हरिद्वार पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। शिवभक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की कवायद में जुटा है। डीएम ने सभी विभागों को 10 जुलाई तक व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। हरकी पैड़ी और अपर रोड पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने बुधवार से नया प्लान लागू कर दिया है। जीरो जोन का दायरा बढ़ाकर शिवमूर्ति चौक से लेकर भीमगोड़ा तक कर दिया है।
शिवमूर्ति चौक, वाल्मीकि चौक, ब्रह्मपुरी रेलवे पुलिया के पास, चंडीघाट चौक के समीप, भीमगोड़ा बैरियर, खड़खड़ी क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर दी गई है। यहां पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार, एसपी यातायात हिमांशु वर्मा ने जीरो-जोन का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को ढील न बरतने के निर्देश दिए।
यह प्लान हुआ लागू
- ऋषिकेश से आने वाले ऋषिकेश सेंटर के सभी विक्रम जयराम मोड़ से यू-टर्न लेकर चमगादड़ टापू में पार्क होंगे।
- भीमगोड़ा ऑटो स्टैंड को हटाकर चमगादड़ टापू में शिफ्ट करते हुए संचालन शुरू किया जाएगा।
- भीमगोड़ा से खड़खड़ी सूखी नदी से दूधाधारी तक ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा का संचालन वन वे में किया गया। दूधाधारी से भीमगोड़ा की तरफ आने वाले ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया।
- शिवमूर्ति तिराहा से हरकी पैड़ी व भीमगोड़ा से हरकी पैड़ी तक ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा का प्रवेश प्रतिबंधित है।
- ब्रह्मपुरी तिराहा से वाल्मीकि चौक व चंडीचौक से वाल्मीकि व शिवमूर्ति चौक तक ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा का प्रवेश प्रतिबंधित।
- ज्वालापुर, रानीपुर मोड़, ऋषिकुल व कनखल की तरफ से बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन आने वाले सभी ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा को शिवमूर्ति तिराहे से दाहिने तुलसी चौक से देवपुरा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
6 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होगी। पुलिस और प्रशासन ने हरकी पैड़ी और आसपास के बाजार क्षेत्रों में यातायात दबाव नियंत्रित करने की कवायद करते हुए बुधवार से नया ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है। जीरो जोन का दायरा बढ़ाते हुए इसे शिवमूर्ति चौक से भीमगोड़ा तक घोषित कर दिया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी यातायात ने जीरो जोन क्षेत्र का जायजा लिया। ई-रिक्शा, ऑटो-विक्रम जीरो-जोन में प्रतिबंधित होंगे। दोनों तरफ से बैरिकेडिंग कर पुलिस की तैनाती कर दी है। कांवड़ यात्रा समापन तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।
अभी तक शहर कोतवाली से लेकर भीमगोड़ा तक जीरो-जोन घोषित था। चारधाम यात्रा और वीकेंड पर लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। कोरोनाकाल के दो साल बाद कांवड़ यात्रा पर भी चार करोड़ लोगों के हरिद्वार पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। शिवभक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की कवायद में जुटा है। डीएम ने सभी विभागों को 10 जुलाई तक व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। हरकी पैड़ी और अपर रोड पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने बुधवार से नया प्लान लागू कर दिया है। जीरो जोन का दायरा बढ़ाकर शिवमूर्ति चौक से लेकर भीमगोड़ा तक कर दिया है।
शिवमूर्ति चौक, वाल्मीकि चौक, ब्रह्मपुरी रेलवे पुलिया के पास, चंडीघाट चौक के समीप, भीमगोड़ा बैरियर, खड़खड़ी क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर दी गई है। यहां पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार, एसपी यातायात हिमांशु वर्मा ने जीरो-जोन का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को ढील न बरतने के निर्देश दिए।
यह प्लान हुआ लागू
- ऋषिकेश से आने वाले ऋषिकेश सेंटर के सभी विक्रम जयराम मोड़ से यू-टर्न लेकर चमगादड़ टापू में पार्क होंगे।
- भीमगोड़ा ऑटो स्टैंड को हटाकर चमगादड़ टापू में शिफ्ट करते हुए संचालन शुरू किया जाएगा।
- भीमगोड़ा से खड़खड़ी सूखी नदी से दूधाधारी तक ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा का संचालन वन वे में किया गया। दूधाधारी से भीमगोड़ा की तरफ आने वाले ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया।
- शिवमूर्ति तिराहा से हरकी पैड़ी व भीमगोड़ा से हरकी पैड़ी तक ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा का प्रवेश प्रतिबंधित है।
- ब्रह्मपुरी तिराहा से वाल्मीकि चौक व चंडीचौक से वाल्मीकि व शिवमूर्ति चौक तक ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा का प्रवेश प्रतिबंधित।
- ज्वालापुर, रानीपुर मोड़, ऋषिकुल व कनखल की तरफ से बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन आने वाले सभी ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा को शिवमूर्ति तिराहे से दाहिने तुलसी चौक से देवपुरा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।