बुधवार की देर रात शुरू हुई बारिश के बाद गर्मी से तो राहत मिल गई लेकिन, अंधड़ के कारण इंसुलेटर और विद्युत लाइनों में फाल्ट आने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बिजली के साथ जलापूर्ति भी बाधित होने से शहर से लेकर देहात तक लोग बेहाल रहे। बृहस्पतिवार को दिन में बिजली के बार-बार कट लगने से लोग परेशान रहे।
देर रात बारिश के साथ अंधड़ चलने से ज्वालापुर फीडर और शिवालिक नगर में इंसुलेटर गड़बड़ी आने से सुबह पांच बजे तक बिजली की आपूर्ति ठप रही, जबकि भूमिगत विद्युत लाइन में फाल्ट से उत्तरी हरिद्वार, मध्य हरिद्वार सहित कई क्षेत्रों में बिजली गुल रही। कनखल और जगजीतपुर में भी बिजली गुल रही।
सुबह 10 बजे के बाद बारिश हल्की होने पर ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने इंसुलेटर, विद्युत लाइनों की मरम्मत का कार्य शुरू किया। ज्वालापुर में 11 बजे के बाद सप्लाई चालू हुई। ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता प्रदीप चौधरी ने बताया कि बृहस्पतिवार को बारिश थमने के बाद फाल्ट ठीक करके आपूर्ति सुचारु की गई।
देेहात में बिजली और पानी को तरसे ग्रामीण
लगातार कई घंटे तक बिजली ठप रहने से जलापूर्ति भी बाधित हो गई। जिससे लोगों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ी।
बृहस्पतिवार को धनपुरा, घिस्सुपुरा, ऐथल, पथरी, नसीरपुर कलां, शाहपुर, बादशाहपुर, धारीवाला, शेरपुर, भट्टीपुर, भुवापुर चमरावल, नई कुंडी, हरसीवाला, धारीवाला, टिकौला, रानीमाजरा, शिवगढ़, फूलगढ़, गोविंदगढ़, दुर्गागढ़ सहित कई गांवों में सुबह चार बजे बिजली सप्लाई ठप हो गई थी। दोपहर में एक बजे के बाद सप्लाई चालू हो पाई। ग्रामीण सोनू चौहान, पंकज कुमार, अशोक कुमार, नीशू सैनी, मोहित, सतीश, सुरेंद्र ने बताया कि सात घंटे से अधिक बिजली ठप रहने से भारी परेशानी उठानी पड़ी। ऊर्जा निगम के एसडीओ आलोक चौहान का कहना है कि अंधड़ और बारिश के कारण विद्युत लाइनों में फाल्ट आ गया था, जिन्हें ठीक कराने के बाद सप्लाई सुचारु कर दी गई।