{"_id":"692dddd75b848c76fd040ef7","slug":"the-dm-flagged-off-the-cleanliness-drive-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-141594-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया सफाई अभियान का शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया सफाई अभियान का शुभारंभ
विज्ञापन
विज्ञापन
-इंडस्ट्रियल एरिया में बेहतर स्वच्छता व्यवस्था के निर्देश
-धर्मनगरी को सुंदर बनाने के लिए जनभागीदारी की अपील
संवाद न्यूज एजेंसी
हरिद्वार। सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में सफाई अभियान की शुरुआत करते हुए स्पष्ट संदेश दिया कि जनपद को स्वच्छ और सुंदर बनाना प्राथमिकता है। उन्होंने क्रिमी चौक से लेकर राजा बिस्कुट फैक्ट्री क्षेत्र तक स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया और अभियान को हरी झंडी दिखाकर शुरू कराया।
जिलाधिकारी ने सिडकुल प्रबंधन के आर.एम. कमल काफल्टिया, जीएम केडी शर्मा और एच.पी. नौटियाल को निर्देश दिए कि पूरे इंडस्ट्रियल एरिया में सफाई व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि फैक्ट्रियों से निकलने वाला कचरा और औद्योगिक अपशिष्ट निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार ही निस्तारित किया जाए। डीएम ने स्पष्ट किया कि औद्योगिक क्षेत्र की सफाई केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सभी उद्यमियों की साझा जिम्मेदारी है।
डीएम मयूर दीक्षित ने जनपदवासियों से भी अपील की कि धर्मनगरी को पवित्र और स्वच्छ बनाए रखने में सभी अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि घरों से निकलने वाला कूड़ा उचित कलेक्शन सेंटरों या स्थानीय निकायों के कूड़ा वाहनों में ही डाला जाए। सड़क, नाले और सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकने की आदत को तत्काल बदलना होगा।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ जनपद का लक्ष्य तभी पूरा होगा जब नागरिक और प्रशासन दोनों मिलकर काम करें। अभियान के दौरान सिडकुल प्रबंधन की ओर से जिलाधिकारी का स्वागत किया गया और उन्हें तुलसी का पौधा भेंट कर स्वच्छता अभियान को समर्थन देने का संकल्प लिया गया।
Trending Videos
-धर्मनगरी को सुंदर बनाने के लिए जनभागीदारी की अपील
संवाद न्यूज एजेंसी
हरिद्वार। सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में सफाई अभियान की शुरुआत करते हुए स्पष्ट संदेश दिया कि जनपद को स्वच्छ और सुंदर बनाना प्राथमिकता है। उन्होंने क्रिमी चौक से लेकर राजा बिस्कुट फैक्ट्री क्षेत्र तक स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया और अभियान को हरी झंडी दिखाकर शुरू कराया।
जिलाधिकारी ने सिडकुल प्रबंधन के आर.एम. कमल काफल्टिया, जीएम केडी शर्मा और एच.पी. नौटियाल को निर्देश दिए कि पूरे इंडस्ट्रियल एरिया में सफाई व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि फैक्ट्रियों से निकलने वाला कचरा और औद्योगिक अपशिष्ट निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार ही निस्तारित किया जाए। डीएम ने स्पष्ट किया कि औद्योगिक क्षेत्र की सफाई केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सभी उद्यमियों की साझा जिम्मेदारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएम मयूर दीक्षित ने जनपदवासियों से भी अपील की कि धर्मनगरी को पवित्र और स्वच्छ बनाए रखने में सभी अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि घरों से निकलने वाला कूड़ा उचित कलेक्शन सेंटरों या स्थानीय निकायों के कूड़ा वाहनों में ही डाला जाए। सड़क, नाले और सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकने की आदत को तत्काल बदलना होगा।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ जनपद का लक्ष्य तभी पूरा होगा जब नागरिक और प्रशासन दोनों मिलकर काम करें। अभियान के दौरान सिडकुल प्रबंधन की ओर से जिलाधिकारी का स्वागत किया गया और उन्हें तुलसी का पौधा भेंट कर स्वच्छता अभियान को समर्थन देने का संकल्प लिया गया।