{"_id":"692ed4165ef60b0e740b57e5","slug":"the-increase-in-sugarcane-prices-was-welcomed-with-a-demand-for-rs-500-per-quintal-haridwar-news-c-35-1-hrd1011-141620-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: गन्ने के दाम बढ़ाने का स्वागत, 500 प्रति कुंतल करने की उठी मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: गन्ने के दाम बढ़ाने का स्वागत, 500 प्रति कुंतल करने की उठी मांग
विज्ञापन
विज्ञापन
धनौरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने का क्षेत्र के किसानों ने स्वागत किया है। साथ ही किसानों ने मांग की है कि गन्ने का मूल्य बढ़ाकर कम से कम 500 रुपये प्रति कुंतल किया जाए, तभी कृषि लागत की पूर्ति संभव है। किसानों ने जल्द ही मुख्यमंत्री को धनौरी क्षेत्र में आमंत्रित कर सम्मानित करने की घोषणा भी की है।
गौरतलब है कि हाल ही में मुख्यमंत्री धामी ने अगेती प्रजाति के गन्ने का मूल्य बढ़ाकर 405 प्रति कुंतल तथा सामान्य प्रजाति का मूल्य 395 रुपये प्रति कुंतल कर दिया है। इस निर्णय का किसानों और स्थानीय लोगों ने स्वागत किया है। धनौरी निवासी लोकेश कुमार ने कहा कि गन्ने का दाम बढ़ाया जाना सराहनीय कदम है। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि गन्ने की पैदावार में खर्च बहुत अधिक आता है, इसलिए मूल्य 500 रुपये प्रति कुंतल किया जाना आवश्यक है, तभी किसानों को वास्तविक लाभ मिलेगा।
धनौरी के ही राकेश कुमार ने भी मुख्यमंत्री के निर्णय की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मूल्य वृद्धि से यह साबित होता है कि सरकार वास्तव में किसान हितैषी है। उन्होंने मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजकर गन्ने का मूल्य कम से कम 500 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित करने की अपील की है।
देवेंद्र सैनी ने कहा कि प्रदेश में किसान पुत्र की सरकार है, जो किसानों के हित में लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों का वास्तविक भला तभी संभव है जब गन्ने का मूल्य 500 रुपये प्रति कुंतल किया जाए। उन्होंने बताया कि जल्द ही मुख्यमंत्री को धनौरी बुलाकर नागरिक अभिनंदन किया जाएगा और मूल्य बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया जाएगा। धनौरी निवासी रामकिशोर सिंह ने भी गन्ना मूल्य वृद्धि का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने गन्ना मूल्य बढ़ाकर यह साबित कर दिया है कि सरकार किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रही है।
Trending Videos
गौरतलब है कि हाल ही में मुख्यमंत्री धामी ने अगेती प्रजाति के गन्ने का मूल्य बढ़ाकर 405 प्रति कुंतल तथा सामान्य प्रजाति का मूल्य 395 रुपये प्रति कुंतल कर दिया है। इस निर्णय का किसानों और स्थानीय लोगों ने स्वागत किया है। धनौरी निवासी लोकेश कुमार ने कहा कि गन्ने का दाम बढ़ाया जाना सराहनीय कदम है। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि गन्ने की पैदावार में खर्च बहुत अधिक आता है, इसलिए मूल्य 500 रुपये प्रति कुंतल किया जाना आवश्यक है, तभी किसानों को वास्तविक लाभ मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
धनौरी के ही राकेश कुमार ने भी मुख्यमंत्री के निर्णय की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मूल्य वृद्धि से यह साबित होता है कि सरकार वास्तव में किसान हितैषी है। उन्होंने मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजकर गन्ने का मूल्य कम से कम 500 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित करने की अपील की है।
देवेंद्र सैनी ने कहा कि प्रदेश में किसान पुत्र की सरकार है, जो किसानों के हित में लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों का वास्तविक भला तभी संभव है जब गन्ने का मूल्य 500 रुपये प्रति कुंतल किया जाए। उन्होंने बताया कि जल्द ही मुख्यमंत्री को धनौरी बुलाकर नागरिक अभिनंदन किया जाएगा और मूल्य बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया जाएगा। धनौरी निवासी रामकिशोर सिंह ने भी गन्ना मूल्य वृद्धि का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने गन्ना मूल्य बढ़ाकर यह साबित कर दिया है कि सरकार किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रही है।