{"_id":"692ee5cd254757fa7f09beb1","slug":"the-road-on-the-highway-will-be-improved-the-premnagar-rishikul-service-road-will-remain-closed-for-three-days-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-141630-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: हाईवे पर सुधरेगी सड़क, तीन दिन बंद रहेगी प्रेमनगर-ऋषिकुल सर्विस रोड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: हाईवे पर सुधरेगी सड़क, तीन दिन बंद रहेगी प्रेमनगर-ऋषिकुल सर्विस रोड
विज्ञापन
विज्ञापन
- पांच दिसंबर तक सर्विस रोड पर यातायात प्रतिबंध, वैकल्पिक रूट प्लान जारी
संवाद न्यूज एजेंसी
हरिद्वार। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पीआईयू-रुड़की की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 334 पर ब्लैक टॉप ओवरले का कार्य चल रहा है। ऋषिकुल तिराहे से शंकराचार्य चौक तक सर्विस रोड पर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अब प्रेम नगर आश्रम चौक से ऋषिकुल तिराहा कट तक सड़क निर्माण कार्य किया जाना है। इसी कारण प्रेम नगर आश्रम फ्लाईओवर के नीचे से शंकराचार्य चौक की ओर जाने वाली सर्विस रोड पर अगले तीन दिन पांच दिसंबर तक यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि कार्य के दौरान संबंधित मार्ग बाधित रहने के दौरान वाहनों की सुचारू आवाजाही के लिए वैकल्पिक रूट प्लान जारी किया गया है। चालक निर्धारित रूट का पालन करें और अनावश्यक रूप से बंद पड़ी सर्विस रोड की ओर न जाएं।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -
इस तरह से रहेगी यातायात व्यवस्था
- प्रेम नगर से ऋषिकुल की ओर जाने वाले वाहन रानीपुर मोड़ से पुराने रानीपुर मोड़/ऋषिकुल अंदरूनी मार्ग से होकर गुजरेंगे।
- हरिलोक से गुरुकुल सर्विस लेन के रास्ते ऋषिकुल आने वाली बसें गुरुकुल फ्लाईओवर से होकर ऋषिकुल पहुंचेंगी।
- लक्सर, जगजीतपुर और सिंहद्वार/प्रेमनगर की ओर से ऋषिकुल जाने वाला भारी वाहन सिंहद्वार से हरिलोक के पास स्थित यू-टर्न लेकर गुरुकुल फ्लाईओवर से आगे बढ़ेगा।
- शंकराचार्य चौक से ऋषिकुल की ओर आने वाले वाहन सिर्फ उसी स्थिति में अंदर जा सकेंगे जब ऋषिकुल पर हाईवे के डिवाइडर को अस्थायी तौर पर खोला जाएगा।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
हरिद्वार। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पीआईयू-रुड़की की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 334 पर ब्लैक टॉप ओवरले का कार्य चल रहा है। ऋषिकुल तिराहे से शंकराचार्य चौक तक सर्विस रोड पर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अब प्रेम नगर आश्रम चौक से ऋषिकुल तिराहा कट तक सड़क निर्माण कार्य किया जाना है। इसी कारण प्रेम नगर आश्रम फ्लाईओवर के नीचे से शंकराचार्य चौक की ओर जाने वाली सर्विस रोड पर अगले तीन दिन पांच दिसंबर तक यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि कार्य के दौरान संबंधित मार्ग बाधित रहने के दौरान वाहनों की सुचारू आवाजाही के लिए वैकल्पिक रूट प्लान जारी किया गया है। चालक निर्धारित रूट का पालन करें और अनावश्यक रूप से बंद पड़ी सर्विस रोड की ओर न जाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस तरह से रहेगी यातायात व्यवस्था
- प्रेम नगर से ऋषिकुल की ओर जाने वाले वाहन रानीपुर मोड़ से पुराने रानीपुर मोड़/ऋषिकुल अंदरूनी मार्ग से होकर गुजरेंगे।
- हरिलोक से गुरुकुल सर्विस लेन के रास्ते ऋषिकुल आने वाली बसें गुरुकुल फ्लाईओवर से होकर ऋषिकुल पहुंचेंगी।
- लक्सर, जगजीतपुर और सिंहद्वार/प्रेमनगर की ओर से ऋषिकुल जाने वाला भारी वाहन सिंहद्वार से हरिलोक के पास स्थित यू-टर्न लेकर गुरुकुल फ्लाईओवर से आगे बढ़ेगा।
- शंकराचार्य चौक से ऋषिकुल की ओर आने वाले वाहन सिर्फ उसी स्थिति में अंदर जा सकेंगे जब ऋषिकुल पर हाईवे के डिवाइडर को अस्थायी तौर पर खोला जाएगा।