{"_id":"692ddec2f1e10c71ac055d48","slug":"udham-singh-nagar-and-haridwar-police-won-in-sepak-takra-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-141575-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: सेपक टाकरा में ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार पुलिस ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: सेपक टाकरा में ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार पुलिस ने मारी बाजी
विज्ञापन
विज्ञापन
- पुलिस लाइन में पुलिस वॉलीबॉल-सेपक टाकरा प्रतियोगिता शुरू
- डीएम मयूर दीक्षित ने किया शुभारंभ, दिन तक चलेगी कलस्टर प्रतियोगिता
संवाद न्यूज एजेंसी
हरिद्वार। पुलिस लाइन रोशनाबाद में तीन दिवसीय 21वीं प्रादेशिक जनपदीय/वाहिनी पुलिस वॉलीबॉल व सेपक टाकरा प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई। पहले दिन सेपक टाकरा प्रतियोगिता में ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार पुलिस ने बाजी मारी। अफसरों ने विजेता टीमों की पीठ थपथपाई।
सोमवार को मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने डीएम को मोमेंटो भेंट कर आभार जताया। इसके बाद प्रतिभागी टीमों ने मार्च पास कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। मेजबान टीम हरिद्वार के कप्तान ने सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाते हुए खेल भावना, अनुशासन और परस्पर सम्मान के साथ प्रदर्शन करने का संकल्प दिलाया। डीएम मयूर दीक्षित ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन में ऊर्जा, एकजुटता और सकारात्मकता लाते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को सच्ची खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं।
एसएसपी ने बताया कि प्रतियोगिता में वॉलीबॉल की 16 टीमें और सेपक टाकरा की 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहले दिन हुए मुकाबलों में मेजबान हरिद्वार टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की, जबकि देहरादून टीम ने भी शुरुआती मैच में बाजी मारी। सेपक टाकरा में ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार की टीमों ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता तीन दिसंबर तक चलेगी। इस दौरान जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Trending Videos
- डीएम मयूर दीक्षित ने किया शुभारंभ, दिन तक चलेगी कलस्टर प्रतियोगिता
संवाद न्यूज एजेंसी
हरिद्वार। पुलिस लाइन रोशनाबाद में तीन दिवसीय 21वीं प्रादेशिक जनपदीय/वाहिनी पुलिस वॉलीबॉल व सेपक टाकरा प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई। पहले दिन सेपक टाकरा प्रतियोगिता में ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार पुलिस ने बाजी मारी। अफसरों ने विजेता टीमों की पीठ थपथपाई।
सोमवार को मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने डीएम को मोमेंटो भेंट कर आभार जताया। इसके बाद प्रतिभागी टीमों ने मार्च पास कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। मेजबान टीम हरिद्वार के कप्तान ने सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाते हुए खेल भावना, अनुशासन और परस्पर सम्मान के साथ प्रदर्शन करने का संकल्प दिलाया। डीएम मयूर दीक्षित ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन में ऊर्जा, एकजुटता और सकारात्मकता लाते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को सच्ची खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसएसपी ने बताया कि प्रतियोगिता में वॉलीबॉल की 16 टीमें और सेपक टाकरा की 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहले दिन हुए मुकाबलों में मेजबान हरिद्वार टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की, जबकि देहरादून टीम ने भी शुरुआती मैच में बाजी मारी। सेपक टाकरा में ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार की टीमों ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता तीन दिसंबर तक चलेगी। इस दौरान जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।