{"_id":"692edbfbbd76bfdc510a46b1","slug":"villagers-face-problems-due-to-power-cuts-in-pathri-haridwar-news-c-35-1-hrd1009-141612-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: पथरी में बिजली कटौती से ग्रामीणों को झेलनी पड़ी परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: पथरी में बिजली कटौती से ग्रामीणों को झेलनी पड़ी परेशानी
विज्ञापन
विज्ञापन
- पांच घंटे तक कई गांवों में आपूर्ति रही ठप, कामकाज हुए प्रभावित
संवाद न्यूज एजेंसी
पथरी। मंगलवार को पथरी क्षेत्र में लगातार पांच घंटे तक बिजली गायब रही, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह लगभग छह बजे बिजली गुल हुई और दोपहर के 11 बजे के बाद ही बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। इसके बाद पूरे दिन बिजली की ट्रिपिंग होती रही, जिससे क्षेत्रवासियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। बिजली कटौती से कृषि कार्य भी प्रभावित हुए हैं।
भट्टीपुर बिजली घर क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है। स्थानीय निवासी सोमप्रकाश, प्रमोद शर्मा, अरविंद, मोहसिन और रिजवान ने बताया कि बगैर बिजली के खेतों में सिंचाई का काम नहीं हो सका। उनका कहना है कि बिजली आने और जाने का कोई निश्चित समय नहीं है, जिससे उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में कठिनाई हो रही है। आरोप लगाया कि दिनभर में कई बार घंटों तक बिजली कटौती हो रही है। इस समय क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।
क्षेत्र के शिवगढ़, फूलगढ़, गोविंदगढ़, दुर्गागढ़, नसीरपुर कलां, शाहपुर, चाणचक, शेरपुर, बादशाहपुर, धारीवाला, भट्टीपुर, भवापुर, चमरावल, नई कुंडी, हरसीवाला, टिकोला, जसोददरपुर, रानीमाजरा जैसे कई गांवों के ग्रामीणों को बिना बिजली के परेशानी हो रही है। इस संबंध में ऊर्जा निगम के जेई राधेश्याम ने बताया कि पहले बिजली की रोस्टिंग की गई थी और इसके बाद रानीमाजरा के पास हाईटेंशन लाइन का एक तार टूट गया था। तार को ठीक करने में समय लगा, जिसके कारण बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पथरी। मंगलवार को पथरी क्षेत्र में लगातार पांच घंटे तक बिजली गायब रही, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह लगभग छह बजे बिजली गुल हुई और दोपहर के 11 बजे के बाद ही बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। इसके बाद पूरे दिन बिजली की ट्रिपिंग होती रही, जिससे क्षेत्रवासियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। बिजली कटौती से कृषि कार्य भी प्रभावित हुए हैं।
भट्टीपुर बिजली घर क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है। स्थानीय निवासी सोमप्रकाश, प्रमोद शर्मा, अरविंद, मोहसिन और रिजवान ने बताया कि बगैर बिजली के खेतों में सिंचाई का काम नहीं हो सका। उनका कहना है कि बिजली आने और जाने का कोई निश्चित समय नहीं है, जिससे उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में कठिनाई हो रही है। आरोप लगाया कि दिनभर में कई बार घंटों तक बिजली कटौती हो रही है। इस समय क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्र के शिवगढ़, फूलगढ़, गोविंदगढ़, दुर्गागढ़, नसीरपुर कलां, शाहपुर, चाणचक, शेरपुर, बादशाहपुर, धारीवाला, भट्टीपुर, भवापुर, चमरावल, नई कुंडी, हरसीवाला, टिकोला, जसोददरपुर, रानीमाजरा जैसे कई गांवों के ग्रामीणों को बिना बिजली के परेशानी हो रही है। इस संबंध में ऊर्जा निगम के जेई राधेश्याम ने बताया कि पहले बिजली की रोस्टिंग की गई थी और इसके बाद रानीमाजरा के पास हाईटेंशन लाइन का एक तार टूट गया था। तार को ठीक करने में समय लगा, जिसके कारण बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई।