{"_id":"692dde0bc57edadf150f5e48","slug":"workers-were-stopped-on-the-way-beaten-and-threatened-with-weapons-haridwar-news-c-35-1-hrd1018-141567-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: रास्ते में मजदूरों को रोककर पीटा, असलाह दिखाकर धमकाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: रास्ते में मजदूरों को रोककर पीटा, असलाह दिखाकर धमकाया
विज्ञापन
विज्ञापन
- बहादराबाद थाना क्षेत्र का मामला, पूर्व प्रधान के भतीजों सहित पांच पर रिपोर्ट दर्ज
संवाद न्यूज़ एजेंसी
बहादराबाद। थाना क्षेत्र में बीच रास्ते में दो मजदूरों को रोककर लाठी-डंडों से पीटा गया। आरोप है कि पिस्तौल दिखाकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने पूर्व प्रधान के भतीजों सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
पुलिस के अनुसार, सुल्तान निवासी बढ़ेडी राजपूतान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 26 नवंबर को वह और उसका पड़ोसी शकील शाम के समय मजदूरी कर घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही दोनों गुड लक ढाबे के समीप पहुंचे तो रास्ते में ही गांव के पिंटू, चुन्नू, निक्की, सन्नी, विक्की ने उनका रास्ता रोका और उन्हें पकड़ लिया। आरोप है कि सभी ने जान से मारने की नियत से लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया और कई ताबड़तोड़ वार भी किए। आरोप है कि शोर सुनकर जब राहगीरों की भीड़ मौके पर पहुंची तो चुन्नू और सन्नी ने असलाह लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी और मौके से चले गए। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि पिंटू, चुन्नू, निक्की,सन्नी, विक्की निवासी बढ़ेड़ी राजपूतान के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जांच की जा रही है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
Trending Videos
संवाद न्यूज़ एजेंसी
बहादराबाद। थाना क्षेत्र में बीच रास्ते में दो मजदूरों को रोककर लाठी-डंडों से पीटा गया। आरोप है कि पिस्तौल दिखाकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने पूर्व प्रधान के भतीजों सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
पुलिस के अनुसार, सुल्तान निवासी बढ़ेडी राजपूतान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 26 नवंबर को वह और उसका पड़ोसी शकील शाम के समय मजदूरी कर घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही दोनों गुड लक ढाबे के समीप पहुंचे तो रास्ते में ही गांव के पिंटू, चुन्नू, निक्की, सन्नी, विक्की ने उनका रास्ता रोका और उन्हें पकड़ लिया। आरोप है कि सभी ने जान से मारने की नियत से लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया और कई ताबड़तोड़ वार भी किए। आरोप है कि शोर सुनकर जब राहगीरों की भीड़ मौके पर पहुंची तो चुन्नू और सन्नी ने असलाह लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी और मौके से चले गए। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि पिंटू, चुन्नू, निक्की,सन्नी, विक्की निवासी बढ़ेड़ी राजपूतान के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन