लैंसडौन वन प्रभाग की दुगड्डा रेंज के अंतर्गत नापखेत भूमि में पेड़ों के कटान की अनुमति की आड़ में अवैध पातन की शिकायत की जांच के आदेश शिवालिक वृत्त के मुख्य वन संरक्षक डा. धीरज पांडेय ने दिए हैं। जांच के लिए मसूरी वन प्रभाग की सहायक वन संरक्षक डा. शिप्रा शर्मा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय विशेष जांच दल गठित किया गया है। विशेष जांच दल शनिवार को लैंसडौन वन प्रभाग मुख्यालय कोटद्वार से अभिलेख प्राप्त कर मामले की जांच करेगी। लैंसडौन के डीएफओ अमरेश कुमार ने बताया कि जो भी लोग इस बारे में जानकारी और साक्ष्य देना चाहे, वे शनिवार को लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार स्थित प्रभागीय कार्यालय में विशेष दल से मिल सकते हैं। डीएफओ अमरेश कुमार ने बताया कि कुछ लोगों की ओर से दुगड्डा रेंज से जुड़े गांवों में अवैध पातन की शिकायत की गई थी। मामला संज्ञान में आने पर मुख्य वन संरक्षक डा. धीरज पांडेय की ओर से जांच दल गठित करते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं।
लैंसडौन वन प्रभाग की दुगड्डा रेंज के अंतर्गत नापखेत भूमि में पेड़ों के कटान की अनुमति की आड़ में अवैध पातन की शिकायत की जांच के आदेश शिवालिक वृत्त के मुख्य वन संरक्षक डा. धीरज पांडेय ने दिए हैं। जांच के लिए मसूरी वन प्रभाग की सहायक वन संरक्षक डा. शिप्रा शर्मा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय विशेष जांच दल गठित किया गया है। विशेष जांच दल शनिवार को लैंसडौन वन प्रभाग मुख्यालय कोटद्वार से अभिलेख प्राप्त कर मामले की जांच करेगी। लैंसडौन के डीएफओ अमरेश कुमार ने बताया कि जो भी लोग इस बारे में जानकारी और साक्ष्य देना चाहे, वे शनिवार को लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार स्थित प्रभागीय कार्यालय में विशेष दल से मिल सकते हैं। डीएफओ अमरेश कुमार ने बताया कि कुछ लोगों की ओर से दुगड्डा रेंज से जुड़े गांवों में अवैध पातन की शिकायत की गई थी। मामला संज्ञान में आने पर मुख्य वन संरक्षक डा. धीरज पांडेय की ओर से जांच दल गठित करते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं।