{"_id":"692e7d90f16a22912f002189","slug":"class-10-student-dies-in-road-accident-in-haldwani-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"UK: सिर के अंदर का हिस्सा दिख रहा था बाहर...बाइक-स्कूटी और ठेले में भिड़ंत, 10वीं के छात्र की मौत; दोस्त घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UK: सिर के अंदर का हिस्सा दिख रहा था बाहर...बाइक-स्कूटी और ठेले में भिड़ंत, 10वीं के छात्र की मौत; दोस्त घायल
अमर उजाला नेटवर्क, हल्द्वानी
Published by: हीरा मेहरा
Updated Tue, 02 Dec 2025 11:18 AM IST
सार
एमबीपीजी कॉलेज के पास सोमवार रात एक बाइक अनियंत्रित होकर पहले एक स्कूटी से और फिर एक ठेले से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दो दोस्त घायल हो गए। घायलों में फूलचौड़ निवासी दसवीं कक्षा के छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
विज्ञापन
सुशीला तिवारी अस्पताल में रोते बिलखते नैनीताल रोड पर हुए सड़क हादसे में मारे गए मयंक के परिजन।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नैनीताल रोड पर एमबीपीजी कॉलेज के निकट सोमवार रात पौने दस बजे केटीएम बाइक अनियंत्रित होकर ठेले से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें फूलचौड़ निवासी दसवीं कक्षा के छात्र मयंक बिष्ट को एसटीएच लाया गया, तब तक उसकी मौत हो गई जबकि दूसरे को नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Trending Videos
फूलचौड़ निवासी ललित बिष्ट का पुत्र मयंक बिष्ट अपने दोस्त गौरव के साथ किसी काम से काठगोदाम गया था। वहां से दोनों फूलचौड़ लौट रहे थे। डिग्री कॉलेज से पहले अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई। आगे चल रही स्कूटी से टकराकर बाइक ठेले में जा घुसी। इससे मयंक और गौरव दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मयंक को एसटीएच लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। गौरव को निजी अस्पताल ले जाया गया।उसके पैर में चोट है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मयंक के सिर, सीने और पेट में चोट थी। हादसा इतना भयावह था कि मयंक के सिर के अंदर का कुछ भाग बाहर दिख रहा था। सूचना पर एसटीएच में भीड़ लग गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। ललित बिष्ट भाजपा से जुड़े बताए जा रहे हैं। भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले गए।
सब्जी लेने घर से निकले युवक की हादसे में जान गई
घर से सब्जी लेने के लिए गए जग्गी हल्दूचौड़ निवासी सुनील कुमार पंडा (25) की सोमवार शाम हिम्मतपुर चौमवाल बेरीपड़ाव के पास बाइक रपटने से मौत हो गई। युवक 2 की बाइक सड़क पर पड़ी थी जबकि सुनील पास में मौजूद नहर में अचेत पड़ा था। सुनील कुमार रविवार शाम दोपहिया वाहन से घर से सब्जी खरीदने गया था। हिम्मतपुर चौमवाल बेरीपड़ाव पहुंचने पर वह नहर में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन युवक को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार वाहन फिसलने की वजह से हादसा हुआ है।
ई-रिक्शा से टकराई बुलेट युवक की मौत, दो घायल
ऊंचापुल के पास ई-रिक्शा से टकराकर बुलेट सवार द्वाराहाट निवासी युवक की मौत हो गई जबकि उसके दो शामिल होने हल्द्वानी आया था। मुखानी पुलिस के अनुसार, द्वाराहाट अल्मोड़ा निवासी चंद्रभानु त्रिपाठी (35) दिल्ली मेट्रो में जॉब करते थे। चार दिसंबर को परिवार में होने वाली शादी में शामिल होने के लिए 27 नवंबर को वह दिल्ली से परिवार के साथ द्वाराहाट आए थे। गांव से वह किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने हल्द्वानी पहुंचे थे। सोमवार सुबह चार बजे अपने दो दोस्तों कुसुमखेड़ा के भुवन पांडे मूल निवासी अल्मोड़ा व कैलाश पांडे निवासी चेतेश्वर अल्मोड़ा के साथ बुलेट पर सवार होकर रोडवेज स्टेशन आ रहे थे।
ऊंचापुल के पास उनकी बाइक आगे चल रहे ई-रिक्शा से भिड़ गई। हादसे में बुलेट सवार चंद्रभानु, कैलाश और भुवन घायल हो गए। ई-रिक्शा चालक पंकज भी चोटिल हो गया। राहगीरों ने घायलों को एंबुलेंस के जरिये एसटीएच भिजवाया। इलाज के दौरान चंद्रभानु की मौत हो गई। थाना प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि बुलेट पर सवार तीन युवकों में से चंद्रभानु बीच में बैठा था। मामले की जांच की जा रही है।