सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Nainital News ›   CM Pushkar Singh Dhami got angry after seeing the name wrongly written on the paper in haldwani

सीएम पुष्कर सिंह धामी का गुस्सा फूटा: गलत नाम लिखे पर्चे को मंच से फेंका; कहा- ऐसे पर्चे का क्या फायदा...?

अमर उजाला नेटवर्क, हल्द्वानी Published by: हीरा मेहरा Updated Fri, 14 Nov 2025 01:15 PM IST
सार

भुजियाघाट में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम ने गलत नाम लिखे हुए एक पर्चे  के कारण गुस्सा जताया। उन्हें भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट का नाम प्रदीप बिष्ट लिखा हुआ एक पर्चा दिया गया था, जिसके कारण उनसे संबोधन के दौरान नाम गलत उच्चारण हो गया।

 

विज्ञापन
CM Pushkar Singh Dhami got angry after seeing the name wrongly written on the paper in haldwani
सीएम धामी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शांत स्वभाव के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी गुस्सा आता है। उनका गुस्सा बृहस्पतिवार को भुजियाघाट में आयोजित सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर तब देखने को मिला जब संबोधन के दौरान उन्हें एक ऐसा कागज पकड़ा दिया गया जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष का नाम गलत लिखा था। मुख्यमंत्री कागज को देख लोगों का नाम संबोधित करते रहे और जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट के नाम की जगह प्रदीप बिष्ट बोल गए।

Trending Videos


गलती का अहसास होते ही उन्होंने उस पर्चे को हवा में उछालकर फेंक दिया और बोले ऐसे पर्चे का क्या फायदा जिसमें नाम ही गलत लिखा हो। हुआ यूं कि संबोधन से पहले किसी ने एक कागज पर वहां मौजूद विशिष्ट व अति विशिष्ट लोगों के नाम लिखकर विधायक भगत के हाथ में दे दिया। बाद में यही पर्चा सांसद अजय भट्ट के पास पहुंचा। दोनों ने इसी पर्चे में पढ़कर लोगों के नाम पुकारे। यही कागज बाद में मुख्यमंत्री के डायस पर पहुंच गया। तमाम लोगों का नाम लेने के बाद सीएम ने जिलाध्यक्ष का नाम गलत ले लिया और अहसास होने पर पल भर में ही उस कागज को हवा में उछाल दिया। बाद में उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों के नाम बगैर कागज के लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस कागज में नाम किसने लिखे यह तो पता नहीं चला लेकिन प्रदीप बिष्ट के नाम का संबोधित करने के बाद सीएम की ओर से उछाले गए इस कागज के टुकड़े से वहां मौजूद लोग इस घटनाक्रम के अलग-अलग मायने निकालते रहे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed