सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Nainital News ›   CM Pushkar Singh Dhami said spiritual areas will be established in Kumaon and Garhwal

Uttarakhand News: सीएम धामी ने कहा- कुमाऊं व गढ़वाल में स्थापित होंगे आध्यात्मिक क्षेत्र

अमर उजाला नेटवर्क, हल्द्वानी Published by: हीरा मेहरा Updated Fri, 14 Nov 2025 01:24 PM IST
सार

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आयुर्वेद को निरोगी जीवन का दर्शन बताते हुए कहा कि यह शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक संतुलन की अवस्था है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार उत्तराखंड को आयुर्वेद का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए कार्यरत है।

 

विज्ञापन
CM Pushkar Singh Dhami said spiritual areas will be established in Kumaon and Garhwal
सीएम पुष्कर सिंह धामी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आयुर्वेद केवल इलाज की पद्धति नहीं है बल्कि निरोगी और संतुलित जीवन का दर्शन भी है। ऋषि-मुनियों ने स्वास्थ्य को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक संतुलन की अवस्था बताया था और यही आयुर्वेद का मूल उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में आयुष मंत्रालय की स्थापना के बाद से आयुर्वेद को नई वैश्विक पहचान मिली है। प्रदेश सरकार भी राज्य को आयुर्वेद और कल्याण का वैश्विक केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए कार्य कर रही है।

Trending Videos


धामी बृहस्पतिवार को भुजियाघाट में काया आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन पीजीआईकॉन-2025 का शुभारंभ कर रहे थे। यह सम्मेलन पाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट हल्द्वानी द्वारा डब्ल्यूएचओ, कोलेबोरेटिंग सेंटर फॉर इमरजेंसी एंड ट्रॉमा केयर, जेपीएनएटीसी व एम्स नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड हमेशा से ही योग, औषधियों और जड़ी-बूटियों की भूमि रही है। मुख्यमंत्री धामी ने कुमाऊं और गढ़वाल में एक-एक आध्यात्मिक आर्थिक क्षेत्र स्थापित करने की घोषणा की।
विज्ञापन
विज्ञापन


कहा कि इससे योग, आयुर्वेद, ध्यान, आध्यात्मिक पर्यटन और पारंपरिक चिकित्सा से जुड़े उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा। यह पहल राज्य को आध्यात्मिक और वेलनेस अर्थव्यवस्था के नए मॉडल के रूप में विकसित करेगी। कार्यक्रम को सांसद अजय भट्ट और कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व पाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के निदेशक डॉ. अशोक पाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए काया आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हाॅस्पिटल के बारे में जानकारी दी। वहां ग्रुप की निदेशिका योगिता पाल, डॉ. सुरेश पाल, श्याम अग्रवाल, नारायण पाल, मोहन पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, विधायक सरिता आर्या, राम सिंह कैड़ा, दायित्वधारी अनिल कपूर (डब्बू), शंकर कोरंगा, नवीन वर्मा, ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट आदि मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed