{"_id":"6914f7f1ec23eb34b0043b96","slug":"dont-ask-how-the-hearts-are-my-love-the-audience-danced-to-the-song-haldwani-news-c-337-1-ha11015-127248-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम... गीत पर झूमे दर्शक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम... गीत पर झूमे दर्शक
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Updated Thu, 13 Nov 2025 02:41 AM IST
विज्ञापन
हल्द्वानी श्रीराम लीला मैदान में आयोजित शरदोत्सव में नृत्य करती कलाकार। अमर उजाला
विज्ञापन
हल्द्वानी। रामलीला मैदान में चले रहे शरदोत्सव मेले में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इसमें गायक तारीक किशोर ने गीत हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम...की प्रस्तुति से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। बुधवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर, विशिष्ट अतिथि जॉइंट कमिश्नर आबकारी केके कांडपाल व अन्य ने किया।
मानव विकास सेवा संस्थान की ओर से आयोजित मेले के तीसरे दिन डांसर और एक्टर्स हर्षिता कोहली ने कुमाऊंनी गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी। बॉलीवुड सिंगर सुनीता कपूर ने महिला और पुरुष दोनों की आवाज में गीत पेश कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं रामपुर की ईदुल जावेद खान के गायन और हास्य कलाकार कमल आनंद, बॉलीवुड सिंगर अमीषा तेवतिया ने भी मनमोहक प्रस्तुति दी। मिमिक्री आर्टिस्ट अनिल भटनागर ने बॉलीवुड हस्तियों, पशु-पक्षियों और वाद्य यंत्रों की आवाज निकालकर लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया। संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष विक्की योगी ने लोगों का आभार व्यक्त किया। स्वागत समिति में अध्यक्ष दीपिका मेहता, कोषाध्यक्ष साक्षी बेलवाल, शिखा शर्मा, गिरीश खाती और संचालन शंकर कोहली, डॉ. प्रदीप उपाध्याय ने किया। इस दौरान विशेष पूनम गुप्ता, रामपुर के उद्यमी विवेक सिंह, दिनेश जोशी, अमित अग्रवाल, हरीश चंद्र पांडे, पूनम चंद्र, लोक गायक गिरीश बुग्याल, प्रेम कुमार, कविता बिष्ट आदि रहे।
Trending Videos
मानव विकास सेवा संस्थान की ओर से आयोजित मेले के तीसरे दिन डांसर और एक्टर्स हर्षिता कोहली ने कुमाऊंनी गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी। बॉलीवुड सिंगर सुनीता कपूर ने महिला और पुरुष दोनों की आवाज में गीत पेश कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं रामपुर की ईदुल जावेद खान के गायन और हास्य कलाकार कमल आनंद, बॉलीवुड सिंगर अमीषा तेवतिया ने भी मनमोहक प्रस्तुति दी। मिमिक्री आर्टिस्ट अनिल भटनागर ने बॉलीवुड हस्तियों, पशु-पक्षियों और वाद्य यंत्रों की आवाज निकालकर लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया। संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष विक्की योगी ने लोगों का आभार व्यक्त किया। स्वागत समिति में अध्यक्ष दीपिका मेहता, कोषाध्यक्ष साक्षी बेलवाल, शिखा शर्मा, गिरीश खाती और संचालन शंकर कोहली, डॉ. प्रदीप उपाध्याय ने किया। इस दौरान विशेष पूनम गुप्ता, रामपुर के उद्यमी विवेक सिंह, दिनेश जोशी, अमित अग्रवाल, हरीश चंद्र पांडे, पूनम चंद्र, लोक गायक गिरीश बुग्याल, प्रेम कुमार, कविता बिष्ट आदि रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन