{"_id":"692e8572254757fa7f09be43","slug":"the-supreme-court-will-pronounce-its-decision-in-the-haldwani-railway-land-case-today-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"UK: 4365 अतिक्रमणकारियों के भविष्य का दिन, सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा हल्द्वानी रेलवे जमीन मामले में फैसला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UK: 4365 अतिक्रमणकारियों के भविष्य का दिन, सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा हल्द्वानी रेलवे जमीन मामले में फैसला
अमर उजाला नेटवर्क, हल्द्वानी
Published by: हीरा मेहरा
Updated Tue, 02 Dec 2025 11:51 AM IST
सार
सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी की 29 एकड़ रेलवे जमीन पर 4365 अतिक्रमणकारियों के मामले की आज सुनवाई होनी है। इस महत्वपूर्ण फैसले के मद्देनजर प्रशासन ने पूरा इलाका हाई-अलर्ट पर रखा है।
विज्ञापन
हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से फ्लैगमार्च के किनलता पुलिस बल साथ में एसपी सिटी मनोज कत्याल व एसपी क्र
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हल्द्वानी रेलवे की भूमि पर हुए अतिक्रमण के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज (मंगलवार) को होने वाली सुनवाई के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। इस बीच, हजारों परिवार फैसले की चौखट पर खड़े हैं। रेलवे की ओर से कहा गया है कि हल्द्वानी में उनकी 29 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण किया गया है जिनमें करीब 4365 अतिक्रमणकारी काबिज हैं।
Trending Videos
हल्द्वानी में अलर्ट के साथ ही बनभूलपुरा को हाईअलर्ट मोड पर रखा गया है। मंगलवार को यहां बाहरी व्यक्तियों और बाहर के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। शहर का यातायात भी डायवर्ट रहेगा। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ आईटीबीपी और सीआरपीएफ को भी तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। विभिन्न अदालतों में मुकदमा चलने के बाद मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट फैसला सुना सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूत्रों के अनुसार मामले में पूर्व में हुए आंदोलनों व विवादों से सबक लेते हुए पुलिस ने हर परिस्थिति से निपटने की तैयारी कर ली है। पुलिस का पहला कदम सुप्रीम कोर्ट के फैसले को शत प्रतिशत लागू कराना है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जो भी फैसला आएगा, उसे हर किसी को मानना चाहिए। कानून व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है।
आदेश का पालन कराएंगे: डीएम
6 इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय का जो भी आदेश होगा, उसका विधिक रूप से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को इस प्रकरण पर जरूरी दिशा-निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए हैं। अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। सभी से अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है। मामले में भ्रामक सूचनाएं देने वालों अथवा अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए पुलिस भी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी पर है। लोगों से अपील है कि शांति और सद्भाव बनाएं रखें। ललित मोहन रयाल, डीएम नैनीताल
सात ड्रोन करेंगे निगरानी, 12 सीसीटीवी से रहेगी नजर
बवाल की आशंका को देखते हुए पुलिस ने न केवल सतर्कता बरती है बल्कि हर तरह से निगरानी की तैयारी की है। सात ड्रोनों के जरिये बनभूलपुरा के संवेदनशील इलाकों पर पुलिस नजर रखेगी। 12 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के जरिये कंट्रोल रूम से निगरानी रखी जाएगी। यहां किसी भी कैमरे में संदिग्ध गतिविधि दिखने पर नजदीकी पुलिस टीम को सतर्क किया जाएगा।
कानून व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता : एसएसपी
सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का पालन कराना और कानून व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है। पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील रहेगा। अत्याधुनिक असलहों के साथ पैरामिलिट्री तथा रेलवे पुलिस फोर्स भी तैनात रहेगी। सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। - डॉ. मंजूनाथ टीसी, एसएसपी, नैनीताल
बॉर्डर पर हुई वाहनों की चेकिंग
बनभूलपुरा रेलवे जमीन अतिक्रमण की सुप्रीम सुनवाई से पहले सोमवार सुबह से पुलिस बल सक्रिय हो गया है। नैनीताल जिले के नौ प्रमुख बॉर्डर पर पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। दोपहर में हल्द्वानी रेलवे स्टेशन परिसर में आरपीएफ और पुलिस जवानों को अफसरों ने ब्रीफ किया। इसके बाद बनभूलपुरा में एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल और एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र के साथ मार्च हुआ। एसएसपी के निर्देश पर सोमवार सुबह से बॉर्डर पर पुलिस फोर्स सक्रिय हो गई। सभी वैरियरों के साथ ही मुख्य मार्गों व संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त हुई। जनपद सीमा के बेलबाबा बॉर्डर बैरियर, आम्रपाली वैरियर, हल्दूचौड़, रामनगर रूट बैरियर, कालाढूंगी का गड़प्पू बैरियर, बारापत्थर बैरियर, भीमताल, खैरना बैरियर और सुभाष नगर बैरियर पर वाहनों को रोककर चेकिंग की गई।