{"_id":"692e7a106d61e70800050c93","slug":"three-people-including-a-10th-grade-student-died-in-a-road-accident-in-haldwani-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand Road Accident: हादसे ने ली तीन जानें...10वीं के छात्र सहित तीन की मौत; चार घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand Road Accident: हादसे ने ली तीन जानें...10वीं के छात्र सहित तीन की मौत; चार घायल
अमर उजाला नेटवर्क, हल्द्वानी
Published by: हीरा मेहरा
Updated Tue, 02 Dec 2025 11:03 AM IST
सार
हल्द्वानी शहर और आसपास एक ही दिन में हुई तीन सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। इनमें 10वीं कक्षा का छात्र मयंक बिष्ट भी शामिल हैं, जो अपने दोस्त के साथ बाइक से लौट रहा था।
विज्ञापन
सड़क हादसा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हल्द्वानी शहर और आसपास हुईं तीन सड़क दुर्घटनाओं में बाइक सवार 10वीं कक्षा के छात्र समेत तीन की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। फूलचौड़ निवासी ललित बिष्ट का पुत्र मयंक अपने दोस्त गौरव के साथ काठगोदाम से सोमवार रात पौने दस बजे लौट रहा था। डिग्री कॉलेज से पहले अचानक उसकी केटीएम बाइक अनियंत्रित हो गई और आगे चल रही स्कूटी से टकराकर ठेले में जा घुसी। हादसे में मयंक की मौत हो गई और गौरव घायल हो गया। मयंक 10वीं कक्षा का छात्र था।
Trending Videos
द्वाराहाट अल्मोड़ा निवासी चंद्रभानु त्रिपाठी (35) किसी रिश्तेदार की शादी में हल्द्वानी आया था। वह सोमवार सुबह चार बजे अपने दोस्त भुवन पांडे और कैलाश पांडे के साथ बुलेट से रोडवेज स्टेशन आ रहा था। ऊंचापुल के पास उनकी बाइक आगे चल रहे ई-रिक्शा से भिड़ गई। हादसे में चंद्रभानु ने दम तोड़ दिया जबकि दोनों दोस्त और ई-रिक्शा चालक पंकज घायल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर, जग्गी हल्दूचौड़ निवासी सुनील कुमार पंडा (25) बाइक से सब्जी लेने गया था। हिम्मतपुर चौमवाल बेरीपड़ाव में नहर में गिरने से उसकी मौत हो गई।