{"_id":"6914c380d9c4106194035863","slug":"bear-terror-in-jayharikhal-block-two-calves-killed-pauri-news-c-5-1-drn1086-833282-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: जयहरीखाल ब्लॉक में भालू का आतंक, दो बछड़ों को मारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: जयहरीखाल ब्लॉक में भालू का आतंक, दो बछड़ों को मारा
विज्ञापन
विज्ञापन
जयहरीखाल ब्लॉक में भालू का आतंक, दो बछड़ों को मारा
ग्रामीणों में बनी है दहशत, वन विभाग से की क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
जयहरीखाल। सर्दियां शुरू होते ही क्षेत्र में भालू का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार देर रात को भालू ने दो अलग-अलग गांवों में दो गोशालाओं का दरवाजा तोड़कर वहां बंधे दो बछड़ों को मार डाला। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।
जयहरीखाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत जयहरी गांव में सोमवार देर रात ग्रामीण दिनेश सिंह की गोशाला की कुंडी खोलकर भालू अंदर घुस गया और दो दुधारु गायों के साथ बंधी 15 दिन की बछिया को उठा ले गया। इसी रात पास में ही स्थित परिंदा गांव में भालू ने सर्वेश्वर प्रसाद की गोशाला का दरवाजा तोड़कर वहां बंधी पांच माह की बछिया को जंगल में घसीटकर मार डाला। ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए भालू का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह घने जंगल की ओर भाग गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम ढलते ही भालू गांव में धमक रहा है, जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है। कहा कि यदि समय रहते वन विभाग ने उचित कदम नहीं उठाए, तो भालू किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। लोगों ने विभाग से शीघ्र कार्रवाई की अपील की है। ग्राम प्रधान प्रगति असवाल ने बताया कि बीते कई दिनों से भालू लगातार गांव के आसपास घूम रहा है। ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए उन्होंने वन विभाग को मामले से अवगत करा दिया है। उधर, लैंसडौन के रेंजर राकेश चंद्रा ने बताया कि क्षेत्र में वनकर्मियों की गश्त बढ़ाई जा रही है। पशुपालकों को पशु क्षति का मुआवजा दिलाने के लिए रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा।
Trending Videos
ग्रामीणों में बनी है दहशत, वन विभाग से की क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
जयहरीखाल। सर्दियां शुरू होते ही क्षेत्र में भालू का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार देर रात को भालू ने दो अलग-अलग गांवों में दो गोशालाओं का दरवाजा तोड़कर वहां बंधे दो बछड़ों को मार डाला। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।
जयहरीखाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत जयहरी गांव में सोमवार देर रात ग्रामीण दिनेश सिंह की गोशाला की कुंडी खोलकर भालू अंदर घुस गया और दो दुधारु गायों के साथ बंधी 15 दिन की बछिया को उठा ले गया। इसी रात पास में ही स्थित परिंदा गांव में भालू ने सर्वेश्वर प्रसाद की गोशाला का दरवाजा तोड़कर वहां बंधी पांच माह की बछिया को जंगल में घसीटकर मार डाला। ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए भालू का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह घने जंगल की ओर भाग गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम ढलते ही भालू गांव में धमक रहा है, जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है। कहा कि यदि समय रहते वन विभाग ने उचित कदम नहीं उठाए, तो भालू किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। लोगों ने विभाग से शीघ्र कार्रवाई की अपील की है। ग्राम प्रधान प्रगति असवाल ने बताया कि बीते कई दिनों से भालू लगातार गांव के आसपास घूम रहा है। ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए उन्होंने वन विभाग को मामले से अवगत करा दिया है। उधर, लैंसडौन के रेंजर राकेश चंद्रा ने बताया कि क्षेत्र में वनकर्मियों की गश्त बढ़ाई जा रही है। पशुपालकों को पशु क्षति का मुआवजा दिलाने के लिए रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन