{"_id":"648a0b0c060618efc3094d59","slug":"child-injured-by-monkey-bite-pauri-news-c-5-1-drn1031-178826-2023-06-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: बंदर के काटने से बच्चा जख्मी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: बंदर के काटने से बच्चा जख्मी
विज्ञापन
-
- 1
-
Link Copied
विज्ञापन
कोट ब्लॉक के डांडारागराजा में एक चार वर्षीय बच्चे को बंदर ने काट लिया। बंदर के काटने से बच्चे की पीठ पर जख्म हो गए हैं। इसके बाद परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया।
बुधवार सुबह शिवम (4) अपनी मां के साथ दुकान में सामान खरीदने के लिए पहुंचा था। इस दौरान अचानक एक बंदर ने शिवम की पीठ पर झपट्टा मार दिया। किसी तरह बंदर को वहां से भगाया गया। शिवम को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इमरजेंसी वार्ड में उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। जिला अस्पताल के डॉ. अंबरीष ने बताया कि शिवम के पीठ पर जख्म हुए हैं। संवाद
फसलें बरबाद कर रहे बंदर और लंगूर
कर्णप्रयाग। पहाड़ी क्षेत्रों में लोग बंदरों के उत्पात से परेशान हैं। गोवर्धन प्रसाद, जितेंद्र पंवार, खुशाल असवाल, जयबीर सिंह, यशवंत सिंह, महेश जुयाल आदि ने डीएम को इस संबंध में पत्र दिया। कहा कि सिमली, जिलासू, बमोथ, नारायणबगड़, देवाल, गैरसैंण, आदिबदरी, धनसारी क्षेत्र में बंदर व लंगूर खेतों में बोई फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कई बार वन विभाग के अधिकारियों को बताने के बावजूद कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने जल्द बाजारों और गांवों में पिंजरा लगाकर बंदरों को पकड़ने और जंगलों में छोड़ने की मांग की।
Trending Videos
बुधवार सुबह शिवम (4) अपनी मां के साथ दुकान में सामान खरीदने के लिए पहुंचा था। इस दौरान अचानक एक बंदर ने शिवम की पीठ पर झपट्टा मार दिया। किसी तरह बंदर को वहां से भगाया गया। शिवम को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इमरजेंसी वार्ड में उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। जिला अस्पताल के डॉ. अंबरीष ने बताया कि शिवम के पीठ पर जख्म हुए हैं। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
फसलें बरबाद कर रहे बंदर और लंगूर
कर्णप्रयाग। पहाड़ी क्षेत्रों में लोग बंदरों के उत्पात से परेशान हैं। गोवर्धन प्रसाद, जितेंद्र पंवार, खुशाल असवाल, जयबीर सिंह, यशवंत सिंह, महेश जुयाल आदि ने डीएम को इस संबंध में पत्र दिया। कहा कि सिमली, जिलासू, बमोथ, नारायणबगड़, देवाल, गैरसैंण, आदिबदरी, धनसारी क्षेत्र में बंदर व लंगूर खेतों में बोई फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कई बार वन विभाग के अधिकारियों को बताने के बावजूद कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने जल्द बाजारों और गांवों में पिंजरा लगाकर बंदरों को पकड़ने और जंगलों में छोड़ने की मांग की।