{"_id":"691320f1b62df4b8f40d379a","slug":"the-message-of-unity-will-be-given-through-the-march-shrinagar-news-c-53-1-sri1002-118189-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: पदयात्रा के माध्यम से दिया जाएगा एकता का संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: पदयात्रा के माध्यम से दिया जाएगा एकता का संदेश
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Tue, 11 Nov 2025 05:11 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि व युवा कार्यक्रम और मंत्रालय माई भारत की पहल पर सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय पद यात्राएं आयोजित की जाएगी। पदयात्रा के माध्यम से एकता संदेश दिया जाएगा।
पदयात्रा के नोडल अधिकारी व गढ़वाल विवि के राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर राकेश नेगी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रतियोगिता 31 अक्तूबर से 25 नवंबर तक होनी है। हर संसदीय क्षेत्र के सभी जिलों में तीन दिन तक करीब 10 किमी लंबी पदयात्रा होगी। इस मौके पर उप निदेशक शैलेश भट्ट, आयुष वेदवाल, सीता रमोला, गुलिस्ता अंसारी, अमन नयाल, नितिन चौहान, नवनीत, गुलसानी आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
पदयात्रा के नोडल अधिकारी व गढ़वाल विवि के राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर राकेश नेगी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रतियोगिता 31 अक्तूबर से 25 नवंबर तक होनी है। हर संसदीय क्षेत्र के सभी जिलों में तीन दिन तक करीब 10 किमी लंबी पदयात्रा होगी। इस मौके पर उप निदेशक शैलेश भट्ट, आयुष वेदवाल, सीता रमोला, गुलिस्ता अंसारी, अमन नयाल, नितिन चौहान, नवनीत, गुलसानी आदि मौजूद रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन