{"_id":"6914c4f31d80afe4fb0cfef2","slug":"a-case-of-murder-of-a-youth-has-been-registered-and-the-police-have-found-important-clues-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-134710-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: युवक की हत्या का मुकदमा दर्ज, पुलिस को मिले अहम सुराग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: युवक की हत्या का मुकदमा दर्ज, पुलिस को मिले अहम सुराग
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:03 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पिथौरागढ़। चंडाक के जंगल में युवक का शव मिलने के मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस भी घटना को हत्या मान रही है। बताया जा रहा है कि आरोपियों को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है। जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।
बीते सोमवार को चंडाक के जंगल में एक युवक का शव मिला था। मृतक की शिनाख्त प्रकाश बिष्ट (30) पुत्र नैन सिंह निवासी बंगापानी, मेतली के रूप में हुई थी। मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। घटना के दूसरे दिन मंगलवार को मृतक के भाई डिगर सिंह ने पिथौरागढ़ कोतवाली में तहरीर दी। उन्होंने कहा कि उसका भाई प्रकाश सिंह बीते सात नवंबर को इलाज के लिए जिला मुख्यालय आया जो घर नहीं लौटा।
खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। बाद में पुलिस ने उसकी मौत की सूचना दी। मृतक के भाई ने कहा कि जिस हालात में चंडाक के जंगल में प्रकाश का शव मिला था उससे साफ है कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी रेखा यादव ने कहा कि पूछताछ में इस घटना में शामिल कुछ संदिग्धों की पहचान की है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
Trending Videos
बीते सोमवार को चंडाक के जंगल में एक युवक का शव मिला था। मृतक की शिनाख्त प्रकाश बिष्ट (30) पुत्र नैन सिंह निवासी बंगापानी, मेतली के रूप में हुई थी। मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। घटना के दूसरे दिन मंगलवार को मृतक के भाई डिगर सिंह ने पिथौरागढ़ कोतवाली में तहरीर दी। उन्होंने कहा कि उसका भाई प्रकाश सिंह बीते सात नवंबर को इलाज के लिए जिला मुख्यालय आया जो घर नहीं लौटा।
विज्ञापन
विज्ञापन
खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। बाद में पुलिस ने उसकी मौत की सूचना दी। मृतक के भाई ने कहा कि जिस हालात में चंडाक के जंगल में प्रकाश का शव मिला था उससे साफ है कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी रेखा यादव ने कहा कि पूछताछ में इस घटना में शामिल कुछ संदिग्धों की पहचान की है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।