{"_id":"69161ccf6c7a60669b0f12c6","slug":"even-after-six-months-the-roadways-bus-did-not-reach-bangapani-80-km-away-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-134738-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: छह महीने बाद भी 80 किलोमीटर दूर बंगापानी नहीं पहुंची रोडवेज की बस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: छह महीने बाद भी 80 किलोमीटर दूर बंगापानी नहीं पहुंची रोडवेज की बस
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Thu, 13 Nov 2025 11:30 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बंगापानी (पिथौरागढ़)। सीमांत जिले में रोडवेज बस सेवा पटरी पर नहीं आ पा रही है। छह महीने से बस का इंतजार कर रहे बंगापानी, मदकोट, बरम क्षेत्र के लोग इसका प्रमाण हैं। इस रूट पर संचालित बस में खराबी आई तो निगम ने इसकी खराबी को दूर करने के बजाय इसका संचालन ही बंद कर दिया। निगम की इस अनदेखी से क्षेत्र की बड़ी आबादी टैक्सी में अधिक किराया देकर सफर करने के लिए मजबूर है।
जिला मुख्यालय से बंगापानी, मदकोट, बरम रूट पर लंबे समय से रोडवेज बस संचालित थी इसका लाभ क्षेत्र की 20 हजार से अधिक की आबादी को मिल रहा था। छह महीने पहले अचानक यह सेवा बंद कर दी गई। तब से क्षेत्र के लोग इस सेवा के संचालन की राह देख रहे हैं। हैरानी है कि छह महीने बाद भी रोडवेज की बस 80 किलोमीटर दूर बंगापानी नहीं पहुंच सकी है। पिथौरागढ़ डिपो का कहना है कि पूर्व में इस रूट पर संचालित बस में खराबी आ गई थी। हैरानी है कि डिपो ने बस की खराबी को दूर करना दूर इस रूट पर संचालित सेवा को ही बंद कर दिया। डिपो की इस अनदेखी से क्षेत्र के लोग हैरान भी हैं और परेशान भी। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि डिपो को क्षेत्र की आबादी को देखते हुए अतिरिक्त सेवाओं का संचालन करना चाहिए। इससे उलट इस रूट पर संचालित एकमात्र बस सेवा भी बंद कर दी गई। लोगों ने शीघ्र बस का संचालन न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
जौलजीबी मेले के दौरान बस का संचालन नहीं हुआ तो होगी दिक्कत
आज से जौलजीबी मेला शुरू होगा। बंगापानी, मदकोट, मुनस्यारी, बरम सहित क्षेत्र के अन्य हिस्सों से लोग मेले में खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। मेले के दौरान बस संचालित नहीं हुई तो भीड़ अधिक होने से इसका फायदा टैक्सी संचालक उठाएंगे। ऐसे में यात्रियों को टैक्सी संचालकों के मनमाफिक किराया चुकाकर मेले में पहुंचना होगा। लोगों का कहना है कि बस संचालित होने से टैक्सी संचालकों की मनमानी रुकती।
बोले लोग
दुर्गम क्षेत्र में न तो प्रशासन की नजर पहुंच रही है और न परिवहन निगम की। क्षेत्र के लिए संचालित बस सेवा का बंद होना यहां के लोगों का दुर्भाग्य है। - अनिल सिंह दुबरिया, प्रधान, मवानी-दवानी
-- -- -- -- --
बंगापानी रूट पर संचालित बस सेवा को बंद करना गलत है। लंबे समय बाद भी इस रूट पर बस का संचालन नहीं हो रहा है। यदि जल्द बस संचालित नहीं हुई तो आंदोलन होगा। - रेनू देवी, बीडीसी सदस्य, धामीगांव
-- -- -- -- --
बस का संचालन बंद करना पूरे क्षेत्र की उपेक्षा है। बस का संचालन न होने से क्षेत्र के लोग टैक्सी में सफर करने के लिए मजबूर हैं। जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए भी कई टैक्सी बदलनी पड़ रही हैं। - पूजा परिहार, बीडीसी सदस्य, बंगापानी
कोट
इस रूट पर संचालित बस में खराबी आ गई थी। ऐसे में इस रूट पर बस का संचालन रोकना पड़ा है। जल्द ही इस रूट पर बस सेवा संचालित होगी। - रवि शेखर कापड़ी, एआरएम, पिथौरागढ़ डिपो
Trending Videos
जिला मुख्यालय से बंगापानी, मदकोट, बरम रूट पर लंबे समय से रोडवेज बस संचालित थी इसका लाभ क्षेत्र की 20 हजार से अधिक की आबादी को मिल रहा था। छह महीने पहले अचानक यह सेवा बंद कर दी गई। तब से क्षेत्र के लोग इस सेवा के संचालन की राह देख रहे हैं। हैरानी है कि छह महीने बाद भी रोडवेज की बस 80 किलोमीटर दूर बंगापानी नहीं पहुंच सकी है। पिथौरागढ़ डिपो का कहना है कि पूर्व में इस रूट पर संचालित बस में खराबी आ गई थी। हैरानी है कि डिपो ने बस की खराबी को दूर करना दूर इस रूट पर संचालित सेवा को ही बंद कर दिया। डिपो की इस अनदेखी से क्षेत्र के लोग हैरान भी हैं और परेशान भी। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि डिपो को क्षेत्र की आबादी को देखते हुए अतिरिक्त सेवाओं का संचालन करना चाहिए। इससे उलट इस रूट पर संचालित एकमात्र बस सेवा भी बंद कर दी गई। लोगों ने शीघ्र बस का संचालन न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जौलजीबी मेले के दौरान बस का संचालन नहीं हुआ तो होगी दिक्कत
आज से जौलजीबी मेला शुरू होगा। बंगापानी, मदकोट, मुनस्यारी, बरम सहित क्षेत्र के अन्य हिस्सों से लोग मेले में खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। मेले के दौरान बस संचालित नहीं हुई तो भीड़ अधिक होने से इसका फायदा टैक्सी संचालक उठाएंगे। ऐसे में यात्रियों को टैक्सी संचालकों के मनमाफिक किराया चुकाकर मेले में पहुंचना होगा। लोगों का कहना है कि बस संचालित होने से टैक्सी संचालकों की मनमानी रुकती।
बोले लोग
दुर्गम क्षेत्र में न तो प्रशासन की नजर पहुंच रही है और न परिवहन निगम की। क्षेत्र के लिए संचालित बस सेवा का बंद होना यहां के लोगों का दुर्भाग्य है। - अनिल सिंह दुबरिया, प्रधान, मवानी-दवानी
बंगापानी रूट पर संचालित बस सेवा को बंद करना गलत है। लंबे समय बाद भी इस रूट पर बस का संचालन नहीं हो रहा है। यदि जल्द बस संचालित नहीं हुई तो आंदोलन होगा। - रेनू देवी, बीडीसी सदस्य, धामीगांव
बस का संचालन बंद करना पूरे क्षेत्र की उपेक्षा है। बस का संचालन न होने से क्षेत्र के लोग टैक्सी में सफर करने के लिए मजबूर हैं। जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए भी कई टैक्सी बदलनी पड़ रही हैं। - पूजा परिहार, बीडीसी सदस्य, बंगापानी
कोट
इस रूट पर संचालित बस में खराबी आ गई थी। ऐसे में इस रूट पर बस का संचालन रोकना पड़ा है। जल्द ही इस रूट पर बस सेवा संचालित होगी। - रवि शेखर कापड़ी, एआरएम, पिथौरागढ़ डिपो