{"_id":"6914c581c410025f8f032edb","slug":"indonesian-woman-caught-trying-to-enter-india-without-visa-pithoragarh-news-c-230-1-pth1005-134689-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: बगैर वीजा के भारत में घुस रही इंडोनेशिया की महिला को पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: बगैर वीजा के भारत में घुस रही इंडोनेशिया की महिला को पकड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:06 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
झूलाघाट (पिथौरागढ़)। बिना वीजा के नेपाल के रास्ते भारत में घुसने की कोशिश कर रही इंडोनेशिया की एक महिला को एसएसबी जवनों ने पकड़ लिया। वह एक नेपाली नागरिक के साथ झूलाघाट में अंतरराष्ट्रीय झूला पुल से भारत में घुसने की कोशिश कर रही थी। महिला को नेपाल की आर्म्ड पुलिस फोर्स के सुपुर्द किया गया है।
इंडोनेशियाई महिला सिंटा सिम्बोलोन पासपोर्ट संख्या 6359624 अपने नेपाली मित्र जिला बैतड़ी के दशरथ चंद नगरपालिका, वार्ड नंबर-1 निवासी सुरेश बडू पुत्र जयदेव बडू के साथ झूलाघाट में अंतरराष्ट्रीय झूला पुल से भारत में घुसने की कोशिश कर रही थी। शक होने पर पुल पर तैनात एसएसबी जवानों ने महिला से पहचान पत्र मांगा। इससे उसकी पहचान इंडोनेशिया के नागरिक के रूप में हुई।
इस पर एसएसबी ने इंटेलीजेंस ब्यूरो और स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। तीनों सुरक्षा एजेंसियों ने जांच में पाया कि इंडोनेशियन महिला के पास भारत में प्रवेश और निकास की अनुमति नहीं है। ऐसे में महिला को झूला पुल से ही एपीएफ नेपाल के सुपुर्द कर दिया गया। संवाद
Trending Videos
इंडोनेशियाई महिला सिंटा सिम्बोलोन पासपोर्ट संख्या 6359624 अपने नेपाली मित्र जिला बैतड़ी के दशरथ चंद नगरपालिका, वार्ड नंबर-1 निवासी सुरेश बडू पुत्र जयदेव बडू के साथ झूलाघाट में अंतरराष्ट्रीय झूला पुल से भारत में घुसने की कोशिश कर रही थी। शक होने पर पुल पर तैनात एसएसबी जवानों ने महिला से पहचान पत्र मांगा। इससे उसकी पहचान इंडोनेशिया के नागरिक के रूप में हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर एसएसबी ने इंटेलीजेंस ब्यूरो और स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। तीनों सुरक्षा एजेंसियों ने जांच में पाया कि इंडोनेशियन महिला के पास भारत में प्रवेश और निकास की अनुमति नहीं है। ऐसे में महिला को झूला पुल से ही एपीएफ नेपाल के सुपुर्द कर दिया गया। संवाद