{"_id":"6914c478b47a09333e09b796","slug":"security-agencies-alert-in-pithoragarh-district-flag-march-taken-out-pithoragarh-news-c-230-1-pth1005-134708-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: पिथौरागढ़ जिले में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, फ्लैग मार्च निकाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: पिथौरागढ़ जिले में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, फ्लैग मार्च निकाला
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:01 PM IST
विज्ञापन
पिथौरागढ़ नगर में फ्लैग मार्च करती पुलिस। संवाद
विज्ञापन
पिथौरागढ़। दिल्ली में लाल किले के पास विस्फोट की घटना के बाद उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट घोषित है। इसके मद्देनजर पिथौरागढ़ जिले में पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं। गश्त और चेकिंग अभियान और तेज कर दिया गया है। बुधवार को नगर सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस, एसएसबी और आईटीबीपी के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सुरक्षा एजेंसियों ने गहन जांच की।
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्ध गतिविधियों और लोगों पर निगरानी रखी जा रही है। साथ ही बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन अभियान को और तेजी से संचालित किया जा रहा है। लोगों से अपील की जा रही है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को दें। बिना सत्यापन के किसी बाहरी व्यक्ति को किराये पर न रखें और भ्रामक या अपुष्ट सूचना प्रसारित न करें।
नाचनी में भी पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
नाचनी (पिथौरागढ़)। दिल्ली में विस्फोट की घटना के बाद क्षेत्र में भी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। बुधवार को नाचनी और थल थाना पुलिस ने नाचनी बाजार में फ्लैग मार्च किया। नाचनी थानाध्यक्ष मंगल सिंह ने बताया कि जनता को सतर्कता बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है। बाहर से क्षेत्र में आकर फेरी लगाने वालों, मजदूरों का सत्यापन कराने के लिए होटल और मकान मालिकों को निर्देश दिए गए हैं। फ्लैग मार्च में थल थानाध्यक्ष प्रकाश पंत, एसआई विनोद भट्ट, दिनेश शर्मा, नाचनी थाने के एसआई महेंद्र पाल, खीम सिंह बिष्ट सहित दोनों थानों का स्टाफ शामिल रहा। संवाद
Trending Videos
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्ध गतिविधियों और लोगों पर निगरानी रखी जा रही है। साथ ही बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन अभियान को और तेजी से संचालित किया जा रहा है। लोगों से अपील की जा रही है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को दें। बिना सत्यापन के किसी बाहरी व्यक्ति को किराये पर न रखें और भ्रामक या अपुष्ट सूचना प्रसारित न करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
नाचनी में भी पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
नाचनी (पिथौरागढ़)। दिल्ली में विस्फोट की घटना के बाद क्षेत्र में भी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। बुधवार को नाचनी और थल थाना पुलिस ने नाचनी बाजार में फ्लैग मार्च किया। नाचनी थानाध्यक्ष मंगल सिंह ने बताया कि जनता को सतर्कता बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है। बाहर से क्षेत्र में आकर फेरी लगाने वालों, मजदूरों का सत्यापन कराने के लिए होटल और मकान मालिकों को निर्देश दिए गए हैं। फ्लैग मार्च में थल थानाध्यक्ष प्रकाश पंत, एसआई विनोद भट्ट, दिनेश शर्मा, नाचनी थाने के एसआई महेंद्र पाल, खीम सिंह बिष्ट सहित दोनों थानों का स्टाफ शामिल रहा। संवाद