{"_id":"69161c8157491936ad051042","slug":"the-ultra-poor-scheme-proved-to-be-a-boon-for-lalita-of-jarmalgaon-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-134717-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: जरमालगांव की ललिता के लिए वरदान बनी अल्ट्रा पुअर योजना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: जरमालगांव की ललिता के लिए वरदान बनी अल्ट्रा पुअर योजना
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Thu, 13 Nov 2025 11:29 PM IST
विज्ञापन
ललिता देवी
विज्ञापन
पिथौरागढ़। गंगोलीहाट के जरमालगांव निवासी ललिता देवी के लिए अल्ट्रा पुअर योजना वरदान बनी हैं। इस योजना का लाभ लेकर उन्होंने बकरी पालन को स्वरोजगार के रूप में अपनाया। मेहनत रंग लाई और वह बकरी पालन से हर महीने पांच हजार रुपये से अधिक कमा रही है।
ललिता देवी ने ग्रामोत्थान के अल्ट्रा पुअर योजना से बिना ब्याज के 30 हजार और बैंक से 50 हजार रुपये का ऋण लिया। उन्होंने 20 हजार रुपये स्वयं वहन कर बकरी पालन शुरू किया। वह बकरी पालन से सालाना 60 हजार रुपये से अधिक कमाकर आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रही है। गांव में रोजगार के सीमित साधन होने से उन्होंने बकरी को अपनाया और उनकी मेहनत रंग लाई है। सीएलएफ की बैठकों के माध्यम से ललिता को ग्रामोत्थान के व्यक्तिगत उद्यम योजना के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। उन्होंने भंडारी देवता सीएलएफ में आवेदन कर व्यवसाय प्लान तैयार किया। संवाद
-- -इनसेट-
दूसरी महिलाओं स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रही हैं ललिता
ललिता देवी हर सैम देवता स्वयं सहायता समूह की सदस्य और भंडारी देवता स्वायत्त सहकारिता, कोठेरा से जुड़ी है। अब वह कृषि के साथ बकरी पालन कर आर्थिकी को मजबूत कर रही है। वह गांव की दूसरी महिलाओं को भी स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रही है। संवाद
Trending Videos
ललिता देवी ने ग्रामोत्थान के अल्ट्रा पुअर योजना से बिना ब्याज के 30 हजार और बैंक से 50 हजार रुपये का ऋण लिया। उन्होंने 20 हजार रुपये स्वयं वहन कर बकरी पालन शुरू किया। वह बकरी पालन से सालाना 60 हजार रुपये से अधिक कमाकर आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रही है। गांव में रोजगार के सीमित साधन होने से उन्होंने बकरी को अपनाया और उनकी मेहनत रंग लाई है। सीएलएफ की बैठकों के माध्यम से ललिता को ग्रामोत्थान के व्यक्तिगत उद्यम योजना के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। उन्होंने भंडारी देवता सीएलएफ में आवेदन कर व्यवसाय प्लान तैयार किया। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी महिलाओं स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रही हैं ललिता
ललिता देवी हर सैम देवता स्वयं सहायता समूह की सदस्य और भंडारी देवता स्वायत्त सहकारिता, कोठेरा से जुड़ी है। अब वह कृषि के साथ बकरी पालन कर आर्थिकी को मजबूत कर रही है। वह गांव की दूसरी महिलाओं को भी स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रही है। संवाद