{"_id":"69147b15547ae285dd08c3e2","slug":"awarded-for-outstanding-work-rudraprayag-news-c-52-1-rpg1007-115684-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rudraprayag News: उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rudraprayag News: उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी, रुद्र प्रयाग
Updated Wed, 12 Nov 2025 05:48 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रुद्रप्रयाग। पांच दिवसीय मंदाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि-औद्योगिक विकास मेले में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक क्षेत्र में अखिलेश नेगी, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में कविता मैठाणी भट्ट, साहित्यिक क्षेत्र में विनोद प्रकाश भट्ट, रंगमंच क्षेत्र में नेगी तथा मेधावी छात्रा प्रतिभा नेगी को सम्मानित किया गया। विभागीय स्टाल प्रतियोगिता में उद्यान विभाग ने प्रथम, कृषि विभाग ने द्वितीय और पशुपालन विभाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं स्वयं सहायता समूह श्रेणी में हिमालयन ट्रेडर्स एंड मशीनरी, जवाहर नगर प्रथम, जगदंबा भवानी समूह जवाड़ी द्वितीय तथा सीमांत ऊलन, उत्तरकाशी तृतीय स्थान पर रहे। समारोह में मेला समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र गोस्वामी, कार्यकारी अध्यक्ष हर्षवर्धन बेंजवाल, संयोजक विक्रम नेगी, महामंत्री पृथ्वीपाल रावत, उपाध्यक्ष श्रीनंद जमलोकी, राजेंद्र भंडारी, बलबीर लाल, रागिनी नेगी और विनीता रौतेला आदि मौजूद रहे। संवाद
बैडमिंटन के एकल वर्ग में शिवांश बने विजेता
रुद्रप्रयाग। मेले के दौरान हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। ओपन वर्ग (युगल) में नवीन बिष्ट एवं कुंवर विक्रांत विजेता रहे जबकि संजय सिंह एवं सुमित सेमवाल उपविजेता बने। अंडर-19 एकल वर्ग (चंद्रबल्लभ बेंजवाल स्मृति कप) में शिवांश कंडारी ने विजेता जबकि आदित्य तलवाड़ा उपविजेता रहे। ओपन वर्ग युगल (विशेष वर्ग) में पवन कोठियाल एवं प्रशांत राणा विजेता तथा नवीन बिष्ट एवं कुंवर विक्रांत उपविजेता बने। संवाद
महारुद्रयज्ञ में दीं 36,501 आहुतियां
ऊखीमठ। तुंगेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय महाशिवपुराण कथा एवं महारुद्रयज्ञ के तीसरे दिन अठारह यजमानों ने कुल 36,501 आहुतियां अर्पित कीं। व्यास पीठ पर विराजमान आचार्य बृजमोहन सेमवाल ने भगवान शिव की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि महाशिवपुराण के अनुसार भगवान शिव को रुद्राक्ष अत्यंत प्रिय है। जो व्यक्ति रुद्राक्ष धारण करता है वह सभी पापों से मुक्त होकर मानसिक शांति एवं आरोग्यता प्राप्त करता है। मंदिर के महंत 108 स्वामी भवानंद पुरी ने बताया कि प्रतिदिन ग्रामीणों के सहयोग से भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर पंकज भट्ट, सुमन जामलोकी, सुनीता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य गजेंद्र चौधरी, सुरेश टंगवाण, प्रेम सिंह राणा, राजेंद्र भंडारी, सुरेशानंद्र भट्ट आदि उपस्थित रहे। संवाद
Trending Videos
बैडमिंटन के एकल वर्ग में शिवांश बने विजेता
रुद्रप्रयाग। मेले के दौरान हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। ओपन वर्ग (युगल) में नवीन बिष्ट एवं कुंवर विक्रांत विजेता रहे जबकि संजय सिंह एवं सुमित सेमवाल उपविजेता बने। अंडर-19 एकल वर्ग (चंद्रबल्लभ बेंजवाल स्मृति कप) में शिवांश कंडारी ने विजेता जबकि आदित्य तलवाड़ा उपविजेता रहे। ओपन वर्ग युगल (विशेष वर्ग) में पवन कोठियाल एवं प्रशांत राणा विजेता तथा नवीन बिष्ट एवं कुंवर विक्रांत उपविजेता बने। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
महारुद्रयज्ञ में दीं 36,501 आहुतियां
ऊखीमठ। तुंगेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय महाशिवपुराण कथा एवं महारुद्रयज्ञ के तीसरे दिन अठारह यजमानों ने कुल 36,501 आहुतियां अर्पित कीं। व्यास पीठ पर विराजमान आचार्य बृजमोहन सेमवाल ने भगवान शिव की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि महाशिवपुराण के अनुसार भगवान शिव को रुद्राक्ष अत्यंत प्रिय है। जो व्यक्ति रुद्राक्ष धारण करता है वह सभी पापों से मुक्त होकर मानसिक शांति एवं आरोग्यता प्राप्त करता है। मंदिर के महंत 108 स्वामी भवानंद पुरी ने बताया कि प्रतिदिन ग्रामीणों के सहयोग से भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर पंकज भट्ट, सुमन जामलोकी, सुनीता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य गजेंद्र चौधरी, सुरेश टंगवाण, प्रेम सिंह राणा, राजेंद्र भंडारी, सुरेशानंद्र भट्ट आदि उपस्थित रहे। संवाद