{"_id":"692d96dbcd23731a2e082e92","slug":"demonstration-at-the-collectorate-for-facilities-rudraprayag-news-c-52-1-rpg1007-115901-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rudraprayag News: सुविधाओं के लिए कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rudraprayag News: सुविधाओं के लिए कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, रुद्र प्रयाग
Updated Mon, 01 Dec 2025 06:53 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भरदार क्षेत्र के लोगों ने पेयजल, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा की उठाई मांग
कहा, मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो 15 जनवरी से करेंगे भूख हड़ताल
संवाद न्यूज एजेंसी
रुद्रप्रयाग। भरदार क्षेत्र में पेयजल, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं के लिए ग्रामीणों और भरदार जागरूकता मंच ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की लगातार उपेक्षा हो रही है। चेतावनी दी यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो 15 जनवरी से भूख हड़ताल शुरू की जाएगी। मौके पर डीएम भी पहुंचे और एक माह में ठोस कार्रवाई की बात कही।
सोमवार को सभी ग्रामीण सुबह 10 बजे एकजुट हुए और बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। उन्होंने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। मंच पदाधिकारियों ने कहा कि आठ सूत्री मांगों के समाधान के लिए वर्षों से प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। मंच अध्यक्ष एलपी डिमरी ने कहा कि भरदार क्षेत्र लगातार उपेक्षा का शिकार रहा है और जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं से विमुख हैं। महासचिव भगत चौहान ने बताया कि पेयजल संकट, स्कूलों में स्टाफ की कमी तथा स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव बना है। जिलाधिकारी प्रतीक जैन समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी भी धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने मांगों पर मंच प्रतिनिधियों से वार्ता कर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने समस्याओं के समाधान के लिए एक माह में ठोस कार्रवाई की बात कही है। धरने में मंच संरक्षक रघुबीर सिंह बागड़ी, प्रधान देवेंद्र धनाई, अमर सिंह कप्रवाण, उदेश डिमरी, नवीन रावत, प्रवीण रावत, गबर सिंह रावत, संजय पंवार, अंकित राणा, अरविंद रावत, संदीप कोठारी सहित क्षेत्र के अनेक लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
कहा, मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो 15 जनवरी से करेंगे भूख हड़ताल
संवाद न्यूज एजेंसी
रुद्रप्रयाग। भरदार क्षेत्र में पेयजल, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं के लिए ग्रामीणों और भरदार जागरूकता मंच ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की लगातार उपेक्षा हो रही है। चेतावनी दी यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो 15 जनवरी से भूख हड़ताल शुरू की जाएगी। मौके पर डीएम भी पहुंचे और एक माह में ठोस कार्रवाई की बात कही।
सोमवार को सभी ग्रामीण सुबह 10 बजे एकजुट हुए और बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। उन्होंने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। मंच पदाधिकारियों ने कहा कि आठ सूत्री मांगों के समाधान के लिए वर्षों से प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। मंच अध्यक्ष एलपी डिमरी ने कहा कि भरदार क्षेत्र लगातार उपेक्षा का शिकार रहा है और जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं से विमुख हैं। महासचिव भगत चौहान ने बताया कि पेयजल संकट, स्कूलों में स्टाफ की कमी तथा स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव बना है। जिलाधिकारी प्रतीक जैन समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी भी धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने मांगों पर मंच प्रतिनिधियों से वार्ता कर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने समस्याओं के समाधान के लिए एक माह में ठोस कार्रवाई की बात कही है। धरने में मंच संरक्षक रघुबीर सिंह बागड़ी, प्रधान देवेंद्र धनाई, अमर सिंह कप्रवाण, उदेश डिमरी, नवीन रावत, प्रवीण रावत, गबर सिंह रावत, संजय पंवार, अंकित राणा, अरविंद रावत, संदीप कोठारी सहित क्षेत्र के अनेक लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन