आजादी के अमृत महोत्सव पर देवभूमि एब्लेड ग्रुप के सदस्यों का एक दल दिल्ली से टिहरी पहुंचा। विधायक किशोर उपाध्याय ने दिव्यांगजनों के इस दल का स्वागत किया। रेट्रोफिटेड स्कूटी से दल के 10 सदस्यों ने दिल्ली से टिहरी की दूरी तय कर लोगों को सुरक्षित और बेहतर पर्यटन का संदेश दिया।
रविवार को यात्रा के टिहरी पहुंचने पर विधायक उपाध्याय ने दल के सदस्यों को सम्मानित किया। कहा कि कठिन परिस्थितियों में दल के सदस्यों ने जीवटता का कार्य किया है। इससे साबित होता है कि यदि मन में कुछ करने की ललक है कि तो लाख बाधाएं आने पर भी सफलता मिलती है। दल के लीडर दिग्विजय सिंह ने बताया कि वह उत्तराखंड की टीम में नेशनल व्हील चेयर क्रिकेट हैं। अब तक एथलेटिक्स में 21 मेडल जीत चुके हैं। बताया कि 14 मई को यात्रा को दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता संजय शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रुड़की में विधायक प्रदीप बत्रा, ठाकुर संजय सिंह ने स्वागत किया। टीम में संगीता भंडारी, ममता, पूजा, आशीष कुमार, कुलवीर सिंह, प्रवेश, अमन, माही और संजय शामिल रहे। इस मौके पर राजेंद्र डोभाल, असगर अली आदि मौजूद थे।
आजादी के अमृत महोत्सव पर देवभूमि एब्लेड ग्रुप के सदस्यों का एक दल दिल्ली से टिहरी पहुंचा। विधायक किशोर उपाध्याय ने दिव्यांगजनों के इस दल का स्वागत किया। रेट्रोफिटेड स्कूटी से दल के 10 सदस्यों ने दिल्ली से टिहरी की दूरी तय कर लोगों को सुरक्षित और बेहतर पर्यटन का संदेश दिया।
रविवार को यात्रा के टिहरी पहुंचने पर विधायक उपाध्याय ने दल के सदस्यों को सम्मानित किया। कहा कि कठिन परिस्थितियों में दल के सदस्यों ने जीवटता का कार्य किया है। इससे साबित होता है कि यदि मन में कुछ करने की ललक है कि तो लाख बाधाएं आने पर भी सफलता मिलती है। दल के लीडर दिग्विजय सिंह ने बताया कि वह उत्तराखंड की टीम में नेशनल व्हील चेयर क्रिकेट हैं। अब तक एथलेटिक्स में 21 मेडल जीत चुके हैं। बताया कि 14 मई को यात्रा को दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता संजय शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रुड़की में विधायक प्रदीप बत्रा, ठाकुर संजय सिंह ने स्वागत किया। टीम में संगीता भंडारी, ममता, पूजा, आशीष कुमार, कुलवीर सिंह, प्रवेश, अमन, माही और संजय शामिल रहे। इस मौके पर राजेंद्र डोभाल, असगर अली आदि मौजूद थे।