{"_id":"691479eb31dbcd0c7f0454af","slug":"central-and-state-governments-will-contribute-in-the-construction-of-medical-college-upadhyay-tehri-news-c-50-1-nth1001-115684-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"मेडिकल कॉलेज निर्माण में केंद्र और राज्य सरकार देगी योगदान : उपाध्याय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मेडिकल कॉलेज निर्माण में केंद्र और राज्य सरकार देगी योगदान : उपाध्याय
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Wed, 12 Nov 2025 05:43 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
टिहरी बांध प्रभावितों और विस्थापितों की अतिरिक्त जमीन का मामला कैबिनेट बैठक में जाएगा
नई टिहरी। विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि टिहरी के इणियां में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की कार्यवाही गतिमान है। कार्यदायी संस्था तय हो गई है। टीएचडीसी के अलावा केंद्र और राज्य सरकार कॉलेज निर्माण में पूरा योगदान देगी। राज्य सरकार खुलकर टिहरी के विकास में मद्द को तैयार है।
विधायक उपाध्याय ने पत्रकार वार्ता में कहा कि गत दिवस देहरादून में मुख्य सचिव के साथ हुई वार्ता में उन्होंने टिहरी के विकास पर 20 सूत्री मांगों पर चर्चा की। मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 850 करोड़ का इस्टीमेट बनाया गया है। मेडिकल कॉलेज बनने से टिहरी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले के लोगों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा।
जिला अस्पताल के पास बनने वाली क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में धन अभाव आड़े नहीं आने दिया जाएगा। राज्य सरकार इसमें पूरी मद्द करेगी। नई टिहरी में बांध प्रभावितों और विस्थापितों की अतिरिक्त जमीन का मामला कैबिनेट में जाएगा। सरकार तय करेगी की अतिरिक्त स्पेश वाली भूमि किस रेट पर दी जाए। उन्होंने कहा कि प्रतापनगर, धनोल्टी की भांति टिहरी विधानसभा क्षेत्र को ओबीसी में लाने के लिए प्रस्ताव बनाया जा रहा है।
कोटीकॉलोनी-नई टिहरी, कैंथोली-चंद्रबदनी रोपवे और नई टिहरी की आंतरिक सड़कों को हॉट मिक्स बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। नई टिहरी और चंबा के लिए नई पेयजल योजना, रीही ग्रेविटी से शुद्ध पेयजल योजना के निर्माण डीपीआर बनाई जा चुकी है। सुरसिंगधार नर्सिंग कॉलेज में पीजी की कक्षाएं भी शुरू की जाएगी। श्रीदेव सुमन विवि के परिसर को अमर शहीद श्रीदेव सुमन के गांव जौल में बनाया जाएगा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, मंडल अध्यक्ष विजय कठैत, राजेंद्र डोभाल, जयेंद्र पंवार आदि मौजूद थे।
Trending Videos
नई टिहरी। विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि टिहरी के इणियां में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की कार्यवाही गतिमान है। कार्यदायी संस्था तय हो गई है। टीएचडीसी के अलावा केंद्र और राज्य सरकार कॉलेज निर्माण में पूरा योगदान देगी। राज्य सरकार खुलकर टिहरी के विकास में मद्द को तैयार है।
विधायक उपाध्याय ने पत्रकार वार्ता में कहा कि गत दिवस देहरादून में मुख्य सचिव के साथ हुई वार्ता में उन्होंने टिहरी के विकास पर 20 सूत्री मांगों पर चर्चा की। मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 850 करोड़ का इस्टीमेट बनाया गया है। मेडिकल कॉलेज बनने से टिहरी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले के लोगों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला अस्पताल के पास बनने वाली क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में धन अभाव आड़े नहीं आने दिया जाएगा। राज्य सरकार इसमें पूरी मद्द करेगी। नई टिहरी में बांध प्रभावितों और विस्थापितों की अतिरिक्त जमीन का मामला कैबिनेट में जाएगा। सरकार तय करेगी की अतिरिक्त स्पेश वाली भूमि किस रेट पर दी जाए। उन्होंने कहा कि प्रतापनगर, धनोल्टी की भांति टिहरी विधानसभा क्षेत्र को ओबीसी में लाने के लिए प्रस्ताव बनाया जा रहा है।
कोटीकॉलोनी-नई टिहरी, कैंथोली-चंद्रबदनी रोपवे और नई टिहरी की आंतरिक सड़कों को हॉट मिक्स बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। नई टिहरी और चंबा के लिए नई पेयजल योजना, रीही ग्रेविटी से शुद्ध पेयजल योजना के निर्माण डीपीआर बनाई जा चुकी है। सुरसिंगधार नर्सिंग कॉलेज में पीजी की कक्षाएं भी शुरू की जाएगी। श्रीदेव सुमन विवि के परिसर को अमर शहीद श्रीदेव सुमन के गांव जौल में बनाया जाएगा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, मंडल अध्यक्ष विजय कठैत, राजेंद्र डोभाल, जयेंद्र पंवार आदि मौजूद थे।