रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल में आयोजित महिला अंतर महाविद्यालय वॉलीबाल प्रतियोगिता में डीएवी पीजी कालेज देहरादून ने ट्रॉफी पर कब्जा किया।
दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय वॉलीबाल प्रतियोगिता के पहले मैच में पीजी कालेज नई टिहरी ने पीजी कालेज ऋषिकेश को हराया। दूसरा मैच में डीएवी देहरादून ने डीबीएस देहरादून को पराजित किया। एसजीआरआर देहरादून और बीसीसी श्रीनगर के मध्य खेले गए तीसरे मैच में बीसीसी श्रीनगर की टीम का प्रदर्शन उम्दा रहा।
प्रथम सेमीफाइनल डीएवी देहरादून और एसआरटी बादशाहीथौल के मध्य खेला गया, जिसमें डीएवी 25-14, 25-10 से विजयी रहा। दूसरा सेमीफाइनल पीजी कालेज नई टिहरी और बीसीसी श्रीनगर के मध्य हुआ, जिसमें पीजी कालेज नई टिहरी 25-21, 25-17 से विजयी रहा। फाइनल मैच डीएवी पीजी कालेज और पीजी कालेज नई टिहरी के बीच हुआ, जिसमें डीएवी 25-21, 25-19, 25-17 से विजयी रहा। परिसर निदेशक प्रो. आरसी रमोला ने विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया।
इस मौके पर विभागाध्यक्ष डा. आरबी गोदियाल, प्रो. सुनीता गोदियाल, प्रो. बीएस बिष्ट, प्रो. एके पांडेय, डा. जेडीएस नेगी, हंसराज बिष्ट, राकेश कोठारी, भगत सिंह चौहान, रविंद्र नेगी, डा. सुमन गुसाईं मैच रेफरी त्रिलोक राणा, मेहरबान कैंतुरा, कमल नयन रतूड़ी, मनोज नेगी, देवेंद्र पुंडीर आदि मौजूद थे।