{"_id":"6914781286cb730592008120","slug":"iti-chamba-and-bhandar-village-will-be-connected-by-road-tehri-news-c-50-1-sdrn1016-115681-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: आईटीआई चंबा और भंडार गांव जुड़ेंगे सड़क से","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: आईटीआई चंबा और भंडार गांव जुड़ेंगे सड़क से
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Wed, 12 Nov 2025 05:35 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
3.80 किमी सड़क निर्माण को 171.99 लाख की वित्तीय स्वीकृति मिली
नई टिहरी। राजकीय औद्यागिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) चंबा और भंडार गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। राज्य योजना के तहत 171.99 लाख की लागत से 3.80 किमी सड़क का निर्माण किया जाना है। अपर सचिव विनीत कुमार की ओर से इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया है।
आईटीआई चंबा के छात्र-छात्राओं और भंडार गांव के लोगों को सड़क सुविधा के अभाव में अब तक पैदल सफर करना पड़ता था। स्थानीय लोग लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। विधायक किशोर उपाध्याय ने बताया कि आरकोट मार्ग मार्ग से आईटीआई चंबा के लिए 1.80 किमी सड़क का निर्माण होना है। भंडार गांव के लिए बसाल मोटर से दो किमी सड़क का निर्माण किया जाना है।
राज्य योजना के तहत दोनों सड़कों के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार की ओर से 171.99 लाख की वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने लोनिवि चंबा के ईई को टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर जल्द सड़क निर्माण शुरू करने को कहा है। चंबा ब्लॉक क्षेत्र में दो नई सड़कों की स्वीकृति मिलने से स्थानीय लोग उत्साहित हैं। सड़क सुविधा के अभाव में भंडार गांव के लोगों को डेढ़ से दो किमी की पैदल दूरी तय करनी पड़ती है। ग्रामीणों को बाजार से गांव तक खाद्यन्न सामग्री और रसोई गैस पीठ पर ढोना पड़ता है। सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने से भंडार गांव के लोगों को जल्द ही पैदल दूरी तय करने से राहत मिलने की उम्मीद जगी है।
Trending Videos
नई टिहरी। राजकीय औद्यागिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) चंबा और भंडार गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। राज्य योजना के तहत 171.99 लाख की लागत से 3.80 किमी सड़क का निर्माण किया जाना है। अपर सचिव विनीत कुमार की ओर से इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया है।
आईटीआई चंबा के छात्र-छात्राओं और भंडार गांव के लोगों को सड़क सुविधा के अभाव में अब तक पैदल सफर करना पड़ता था। स्थानीय लोग लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। विधायक किशोर उपाध्याय ने बताया कि आरकोट मार्ग मार्ग से आईटीआई चंबा के लिए 1.80 किमी सड़क का निर्माण होना है। भंडार गांव के लिए बसाल मोटर से दो किमी सड़क का निर्माण किया जाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
राज्य योजना के तहत दोनों सड़कों के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार की ओर से 171.99 लाख की वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने लोनिवि चंबा के ईई को टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर जल्द सड़क निर्माण शुरू करने को कहा है। चंबा ब्लॉक क्षेत्र में दो नई सड़कों की स्वीकृति मिलने से स्थानीय लोग उत्साहित हैं। सड़क सुविधा के अभाव में भंडार गांव के लोगों को डेढ़ से दो किमी की पैदल दूरी तय करनी पड़ती है। ग्रामीणों को बाजार से गांव तक खाद्यन्न सामग्री और रसोई गैस पीठ पर ढोना पड़ता है। सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने से भंडार गांव के लोगों को जल्द ही पैदल दूरी तय करने से राहत मिलने की उम्मीद जगी है।