{"_id":"692eecc96bec16c527086c28","slug":"the-audience-danced-on-the-photo-machine-and-the-center-of-attention-of-the-camera-tehri-news-c-50-1-sdrn1016-116021-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: ध्याणि बल कैमरा का बीच फोटो की मशीन... पर थिरके दर्शक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: ध्याणि बल कैमरा का बीच फोटो की मशीन... पर थिरके दर्शक
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Tue, 02 Dec 2025 07:12 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नई टिहरी। बौराड़ी स्टेडियम में आयोजित सात दिवसीय त्रिवेणी कौथिग की सांस्कृतिक संध्या पर जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के गीतों पर दर्शक देर रात तक झूमते रहे। जागर सम्राट ने ध्याणि बल कैमरा का बीच फोटो की मशीन..., सुंदरा छोरी, गजिमाला, किमसारी हाट मां गीतों और जागरों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।
बौराड़ी स्टेडिएम त्रिवेणी कौथिग में सांस्कृतिक संध्या का टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय और पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। विधायक उपाध्याय ने कहा कि कौथिग और मेले आपसी मेलजोल बढ़ाने और पौराणिक संस्कृति को आगे बढ़ने का सबसे बेहतर माध्यम हैं। सरकार भी थौल-मेलों, संस्कृति के संरक्षण को आगे बढ़ाने पर काम कर रही है।
विधायक ने कौथिग में हर संभव मद्द का आश्वासन दिया। कहा कि मिलकर हिमालयी संस्कृति को संरक्षित किए जाने का प्रयास होना चाहिए। पालिकाध्यक्ष रावत ने कहा कि नई टिहरी में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ाने के साथ पुरानी टिहरी की स्मृति की याद में नई टिहरी में कौथिग और मेले का संचालन किया जा रहा है।
अगले वर्ष कौथिग को और भव्य रूप दिया जाएगा। पद्मश्री जागर सम्राट भरतवाण की प्रस्तुतियों को सुनने के लिए लोग शाम से पांडाल में जुटने शुरू हो गए थे। करीब रात आठ बजे प्रीतम पांडाल में पहुंचे, दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने शिव संध्या, मां भगवती, नारैणी मेरी माता भवानी जागर से सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। उसके बाद उन्होंने हम कुशल छौंउ मांजी दगडियों दगड़ी, सरूली मेरू जिया लगीगे, बांद अमरावती, तुम्हारी खुद मां सहित दशकों की फरमाइश पर कई गीतों की प्रस्तुति देकर देर रात तक दर्शकों झुमाया।
विधायक उपाध्याय और पालिकाध्यक्ष रावत ने जागर सम्राट को शॉल और स्मृति चिह्न भेंट किया। इस मौके पर राकेश प्रसाद बधानी, गजेंद्र नौटियाल, सभासद मानवेंद्र रावत, ऋतु भूषण, सीमा नेगी, मधु भट्ट, विनीत उनियाल, प्रीति पोखरियाल, उर्मिला राणा, विजय कठैत आदि मौजूद थे।
Trending Videos
बौराड़ी स्टेडिएम त्रिवेणी कौथिग में सांस्कृतिक संध्या का टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय और पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। विधायक उपाध्याय ने कहा कि कौथिग और मेले आपसी मेलजोल बढ़ाने और पौराणिक संस्कृति को आगे बढ़ने का सबसे बेहतर माध्यम हैं। सरकार भी थौल-मेलों, संस्कृति के संरक्षण को आगे बढ़ाने पर काम कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधायक ने कौथिग में हर संभव मद्द का आश्वासन दिया। कहा कि मिलकर हिमालयी संस्कृति को संरक्षित किए जाने का प्रयास होना चाहिए। पालिकाध्यक्ष रावत ने कहा कि नई टिहरी में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ाने के साथ पुरानी टिहरी की स्मृति की याद में नई टिहरी में कौथिग और मेले का संचालन किया जा रहा है।
अगले वर्ष कौथिग को और भव्य रूप दिया जाएगा। पद्मश्री जागर सम्राट भरतवाण की प्रस्तुतियों को सुनने के लिए लोग शाम से पांडाल में जुटने शुरू हो गए थे। करीब रात आठ बजे प्रीतम पांडाल में पहुंचे, दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने शिव संध्या, मां भगवती, नारैणी मेरी माता भवानी जागर से सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। उसके बाद उन्होंने हम कुशल छौंउ मांजी दगडियों दगड़ी, सरूली मेरू जिया लगीगे, बांद अमरावती, तुम्हारी खुद मां सहित दशकों की फरमाइश पर कई गीतों की प्रस्तुति देकर देर रात तक दर्शकों झुमाया।
विधायक उपाध्याय और पालिकाध्यक्ष रावत ने जागर सम्राट को शॉल और स्मृति चिह्न भेंट किया। इस मौके पर राकेश प्रसाद बधानी, गजेंद्र नौटियाल, सभासद मानवेंद्र रावत, ऋतु भूषण, सीमा नेगी, मधु भट्ट, विनीत उनियाल, प्रीति पोखरियाल, उर्मिला राणा, विजय कठैत आदि मौजूद थे।