चंबा नगर क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था पर लोनिवि की लापरवाही भारी पड़ रही है। कारण सात साल बाद भी लोनिवि चार मंजिला मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण पूरा नहीं कर पाया है। जिससे चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को चंबा में सड़क किनारे अपने वाहन आड़े-तिरछे खड़े करने को मजबूर होना पड़ रहा है। पार्किंग का लोकार्पण करने की लोनिवि तिथि बढ़ा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य पूरा करने की रफ्तार बढ़ाने में नाकाम साबित हो रहा है। गिनती के आठ-दस मजदूरों को कार्य पर लगाया गया है।
चंबा टिहरी जिलेे का प्रमुख केंद्र बिंदु होने के साथ-साथ चारधाम यात्रा का भी मुख्य पड़ाव है, लेकिन नगर क्षेत्र में पार्किंग की कोई व्यवस्था न होने के कारण अक्सर बाजार में जाम की समस्या बनी रहती है। चंबा में जाम की समस्या को देखते हुए 2015 में सरकार ने पुरानी टिहरी रोड पर चार मंजिला मल्टी लेवल पार्किंग के लिए 6 करोड़ 93 लाख की धनराशि जारी की थी। 2017 में पार्किंग का अधिकांश कार्य पूरा हो चुका था, लेकिन नीचे की मंजिल में वाहन जाने के लिए रैंप, पांच दुकानें, पानी का टैंक और बिजली संबंधी कार्य बजट के अभाव में अधूरा रह गया था। शेष कार्य पूरा करने के लिए सरकार ने बीते जून में लोनिवि को एक करोड़ 30 लाख की धनराशि जारी की थी। तब लोनिवि ने 31 दिसंबर 2021 तक काम पूरा करने दावा किया था। फिर 30 मार्च तक कार्य पूरा करने की बात कही। इस अवधि में भी कार्य पूरा न होने पर चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले 30 अप्रैल तक लोकार्पण करने की बात कही। तीन बार पार्किंग लोकार्पण की डेट बढ़ाने के बावजूद कार्य पूरा नहीं हो पाया है। पार्किंग के अंदर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।
चंबा में पार्किंग का कार्य अंतिम चरण में है। कोरोना संक्रमण के कारण कार्य में विलंब हुआ है। इसी माह पार्किंग का लोकार्पण करने की तैयारी की जा रही है। ठेकेदार को मजदूरों की संख्या बढ़ाने को कहा गया है। - पीएस नेगी, ईई, लोनिवि चंबा
चंबा नगर क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था पर लोनिवि की लापरवाही भारी पड़ रही है। कारण सात साल बाद भी लोनिवि चार मंजिला मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण पूरा नहीं कर पाया है। जिससे चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को चंबा में सड़क किनारे अपने वाहन आड़े-तिरछे खड़े करने को मजबूर होना पड़ रहा है। पार्किंग का लोकार्पण करने की लोनिवि तिथि बढ़ा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य पूरा करने की रफ्तार बढ़ाने में नाकाम साबित हो रहा है। गिनती के आठ-दस मजदूरों को कार्य पर लगाया गया है।
चंबा टिहरी जिलेे का प्रमुख केंद्र बिंदु होने के साथ-साथ चारधाम यात्रा का भी मुख्य पड़ाव है, लेकिन नगर क्षेत्र में पार्किंग की कोई व्यवस्था न होने के कारण अक्सर बाजार में जाम की समस्या बनी रहती है। चंबा में जाम की समस्या को देखते हुए 2015 में सरकार ने पुरानी टिहरी रोड पर चार मंजिला मल्टी लेवल पार्किंग के लिए 6 करोड़ 93 लाख की धनराशि जारी की थी। 2017 में पार्किंग का अधिकांश कार्य पूरा हो चुका था, लेकिन नीचे की मंजिल में वाहन जाने के लिए रैंप, पांच दुकानें, पानी का टैंक और बिजली संबंधी कार्य बजट के अभाव में अधूरा रह गया था। शेष कार्य पूरा करने के लिए सरकार ने बीते जून में लोनिवि को एक करोड़ 30 लाख की धनराशि जारी की थी। तब लोनिवि ने 31 दिसंबर 2021 तक काम पूरा करने दावा किया था। फिर 30 मार्च तक कार्य पूरा करने की बात कही। इस अवधि में भी कार्य पूरा न होने पर चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले 30 अप्रैल तक लोकार्पण करने की बात कही। तीन बार पार्किंग लोकार्पण की डेट बढ़ाने के बावजूद कार्य पूरा नहीं हो पाया है। पार्किंग के अंदर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।
चंबा में पार्किंग का कार्य अंतिम चरण में है। कोरोना संक्रमण के कारण कार्य में विलंब हुआ है। इसी माह पार्किंग का लोकार्पण करने की तैयारी की जा रही है। ठेकेदार को मजदूरों की संख्या बढ़ाने को कहा गया है। - पीएस नेगी, ईई, लोनिवि चंबा