{"_id":"6914de882bfb66d27700e284","slug":"80-lakh-rupees-were-grabbed-in-the-name-of-selling-factory-land-kashipur-news-c-235-1-ksp1006-134844-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: फैक्टरी की जमीन बेचने के नाम पर 80 लाख रुपये हड़पे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: फैक्टरी की जमीन बेचने के नाम पर 80 लाख रुपये हड़पे
विज्ञापन
विज्ञापन
काशीपुर। फैक्टरी की जमीन 20 लाख रुपये बीघा में बेचने के नाम पर एक व्यक्ति ने पीड़ित से 80 लाख रुपये हड़प लिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने सीओ से कार्रवाई की मांग की है। मामले में कुंडा थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वंश होटल, मुरादाबाद रोड, काशीपुर निवासी रिजवान अली ने सीओ दीपक सिंह को प्रार्थना पत्र सौंपा। बताया कि उसके पास हाल निवासी जीआरडी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलेज, राजपुर रोड, देहरादून, उत्तराखंड एवं मूल निवासी बी-47, ग्रेटर कैलाश, पार्ट-1 ग्रेटर कैलाश, दक्षिण दिल्ली, दिल्ली निवासी इंदरजीत सिंह आया और कहा कि उसके नाम पर एक फैक्टरी मैसर्स डायमंड एंटरटेनमेंट टेक्नोलॉजी प्रा.लि., ग्राम हरियावाला, तहसील काशीपुर में है।
वह फैक्टरी की जमीन को 20 लाख रुपये बीघा की दर से बेचना चाहता है। रिजवान ने बताया कि इंदरजीत से उसने उक्त जमीन में से साढ़े पांच बीघा का सौदा किया। इसके लिए उसने 15 फरवरी 2022 को बताए गए खाते में 20 लाख रुपये, 17 फरवरी को 10 लाख रुपये और 25 फरवरी को पांच लाख रुपये जमा किए।
इनके अलावा अलग-अलग तिथियों पर किस्तों में 45 लाख रुपये दिए। शेष धनराशि बैनामा करने पर देने की बात कही। बताया कि इंदरजीत सिंह ने जब जमीन का बैनामा नहीं किया तो उसने 80 लाख रुपये का एक चेक दिया जो 15 अक्तूबर 2024 को बाउंस हो गया।
रिजवान ने बताया कि जब उसने जमीन के संबंध में पता किया, तो वह दूसरे के नाम की निकली।
कोट....
जमीन के नाम पर ठगी करने के शिकायत मिली थी। मामले में कुंडा थाना पुलिस ने इंद्रजीत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है। - दीपक सिंह, सीओ
Trending Videos
वंश होटल, मुरादाबाद रोड, काशीपुर निवासी रिजवान अली ने सीओ दीपक सिंह को प्रार्थना पत्र सौंपा। बताया कि उसके पास हाल निवासी जीआरडी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलेज, राजपुर रोड, देहरादून, उत्तराखंड एवं मूल निवासी बी-47, ग्रेटर कैलाश, पार्ट-1 ग्रेटर कैलाश, दक्षिण दिल्ली, दिल्ली निवासी इंदरजीत सिंह आया और कहा कि उसके नाम पर एक फैक्टरी मैसर्स डायमंड एंटरटेनमेंट टेक्नोलॉजी प्रा.लि., ग्राम हरियावाला, तहसील काशीपुर में है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वह फैक्टरी की जमीन को 20 लाख रुपये बीघा की दर से बेचना चाहता है। रिजवान ने बताया कि इंदरजीत से उसने उक्त जमीन में से साढ़े पांच बीघा का सौदा किया। इसके लिए उसने 15 फरवरी 2022 को बताए गए खाते में 20 लाख रुपये, 17 फरवरी को 10 लाख रुपये और 25 फरवरी को पांच लाख रुपये जमा किए।
इनके अलावा अलग-अलग तिथियों पर किस्तों में 45 लाख रुपये दिए। शेष धनराशि बैनामा करने पर देने की बात कही। बताया कि इंदरजीत सिंह ने जब जमीन का बैनामा नहीं किया तो उसने 80 लाख रुपये का एक चेक दिया जो 15 अक्तूबर 2024 को बाउंस हो गया।
रिजवान ने बताया कि जब उसने जमीन के संबंध में पता किया, तो वह दूसरे के नाम की निकली।
कोट....
जमीन के नाम पर ठगी करने के शिकायत मिली थी। मामले में कुंडा थाना पुलिस ने इंद्रजीत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है। - दीपक सिंह, सीओ