{"_id":"6914d77ce947e82d3a0b29ea","slug":"after-killing-his-wife-the-husband-said-throw-her-body-in-the-garbage-rudrapur-news-c-8-hld1027-670209-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: पत्नी की हत्या कर बोला पति, उसकी लाश कबाड़ में फेंक दो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: पत्नी की हत्या कर बोला पति, उसकी लाश कबाड़ में फेंक दो
विज्ञापन
मृतका मधु, फाइल फोटो।
विज्ञापन
रुद्रपुर। भूरारानी कॉलोनी में दिनदहाड़े महिला की हत्या से पड़ोसी भी दंग हैं। पत्नी की हत्या कर पति शव को फर्श पर छोड़कर ड्यूटी करने चला गया। जब घर पर मृतका का मुंहबोला भाई अंकित दिवाकर पहुंचा तो शव देखकर उसके होश उड़ गए। अंकित ने पहले पुलिस और फिर अनिल को फोन किया। हत्यारोपी अनिल ने उल्टा जवाब दिया कि वह मर गई है तो मैं क्या करूं। जाकर उसकी लाश को कबाड़ में फेंक दो। ये बातें अंकित ने घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को बताईं।
अंकित का कहना था कि मधु संस्कारवान थी। उसका एक भाई पुलिस विभाग में तैनात है। अनिल लंबे समय तक बेरोजगार था। दो महीने से ही वह काम पर जा रहा था। पत्नी खुद कंपनी में जॉब कर पति को पाल रही थी। छह महीने से दोनों के बीच अक्सर हाथापाई हो रही थी जिसका कारण अनिल का किसी दूसरी महिला से फोन पर बात करना था। मधु को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं थी क्योंकि उसने अनिल से लव मैरिज की थी।
अंकित के अनुसार बुधवार की सुबह अनिल व मधु लड़ाई कर रहे थे। उनकी पत्नी बीचबचाव कर चली गई। इसके बाद घर पर आकर खाना बनाया। 10 बजे पत्नी ने उसे मधु के घर भेजा और खाना खाने के लिए बुलाकर लाने के लिए कहा। जब वह घर पहुंचा तो मधु अचेत थी। उसकी सांसें थम चुकी थीं। जमीन पर पड़ी मधु को उसने उठाकर बेड पर रखा और उसके पति को फोन कर बुलाया। फोन पर पति ने कह दिया कि मर गई है तो लाश को कबाड़ में फेंक दो। हालांकि कुछ देर बाद हत्यारा कंपनी से वापस घर पहुंच गया। यहां पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
-- -
मां से कहा- बहू मर गई, आ जाओ
हत्यारोपी की मां भी भूरारानी क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहती है। कंपनी से वापस घर पहुंचने पर अनिल ने अपनी मां उर्मिला को फोन किया। बताया कि मधु मर गई है। जल्दी कमरे पर पहुंचो। मां के घर पहुंचने तक पुलिस ने हत्यारोपी को उठा लिया था।
--
टूटीं चूडियां बता रहीं जान बचाने के लिए मधु ने किया संघर्ष
जिस कमरे में मधु की लाश पड़ी थी वहां पर टूटीं हुई कई चूडियां पड़ी थीं जो इस ओर इशारा कर रही थी कि मधु ने पति से जान बचाने के लिए संघर्ष किया होगा लेकिन फिर भी वह हार गई। कमरे में तकिया पड़ा था। ऐसे में अंदेशा है कि गला घोंटकर या तकिए से मुंह दबाकर मधु को मौत के घाट उतारा गया हो।
--
पड़ोसियों को नहीं लगी भनक
मधु के किराए के मकान के सामने लोग रहते हैं। क्षेत्र घनी आबादी वाला है लेकिन किसी को उसकी मौत की भनक नहीं लगी। जब अंकित दिवाकर ने शोर शराब किया तो मौके पर पड़ोसियों की भीड़ इकट्ठा होनी लगी थी।
कोट
हत्याकांड का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। पति की भूमिका पूरी तरह से संदिग्ध है जिसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। - मणिकांत मिश्रा, एसएसपी ऊधमसिंह नगर
Trending Videos
अंकित का कहना था कि मधु संस्कारवान थी। उसका एक भाई पुलिस विभाग में तैनात है। अनिल लंबे समय तक बेरोजगार था। दो महीने से ही वह काम पर जा रहा था। पत्नी खुद कंपनी में जॉब कर पति को पाल रही थी। छह महीने से दोनों के बीच अक्सर हाथापाई हो रही थी जिसका कारण अनिल का किसी दूसरी महिला से फोन पर बात करना था। मधु को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं थी क्योंकि उसने अनिल से लव मैरिज की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंकित के अनुसार बुधवार की सुबह अनिल व मधु लड़ाई कर रहे थे। उनकी पत्नी बीचबचाव कर चली गई। इसके बाद घर पर आकर खाना बनाया। 10 बजे पत्नी ने उसे मधु के घर भेजा और खाना खाने के लिए बुलाकर लाने के लिए कहा। जब वह घर पहुंचा तो मधु अचेत थी। उसकी सांसें थम चुकी थीं। जमीन पर पड़ी मधु को उसने उठाकर बेड पर रखा और उसके पति को फोन कर बुलाया। फोन पर पति ने कह दिया कि मर गई है तो लाश को कबाड़ में फेंक दो। हालांकि कुछ देर बाद हत्यारा कंपनी से वापस घर पहुंच गया। यहां पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
मां से कहा- बहू मर गई, आ जाओ
हत्यारोपी की मां भी भूरारानी क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहती है। कंपनी से वापस घर पहुंचने पर अनिल ने अपनी मां उर्मिला को फोन किया। बताया कि मधु मर गई है। जल्दी कमरे पर पहुंचो। मां के घर पहुंचने तक पुलिस ने हत्यारोपी को उठा लिया था।
टूटीं चूडियां बता रहीं जान बचाने के लिए मधु ने किया संघर्ष
जिस कमरे में मधु की लाश पड़ी थी वहां पर टूटीं हुई कई चूडियां पड़ी थीं जो इस ओर इशारा कर रही थी कि मधु ने पति से जान बचाने के लिए संघर्ष किया होगा लेकिन फिर भी वह हार गई। कमरे में तकिया पड़ा था। ऐसे में अंदेशा है कि गला घोंटकर या तकिए से मुंह दबाकर मधु को मौत के घाट उतारा गया हो।
पड़ोसियों को नहीं लगी भनक
मधु के किराए के मकान के सामने लोग रहते हैं। क्षेत्र घनी आबादी वाला है लेकिन किसी को उसकी मौत की भनक नहीं लगी। जब अंकित दिवाकर ने शोर शराब किया तो मौके पर पड़ोसियों की भीड़ इकट्ठा होनी लगी थी।
कोट
हत्याकांड का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। पति की भूमिका पूरी तरह से संदिग्ध है जिसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। - मणिकांत मिश्रा, एसएसपी ऊधमसिंह नगर